भारत बंद को लेकर हरियाणा के Cm Manohar का बड़ा बयान, पुलिस ने जारी की एडवाइजरी

भारत बंद को लेकर हरियाणा के Cm Manohar का बड़ा बयान, पुलिस ने जारी की एडवाइजरी
X
किसान संगठनों द्वारा सुबह छह बजे से लेकर शाम को चार बजे तक भारत बंद रखने का ऐलान किया है, इस दौरान मार्गों पर धरने, जाम करने की चेतावनी दी गई है।

चंडीगढ़। संयुक्त किसान मोर्चा ( Skm) द्वारा तीन कृषि बिलों के विरोध में सोमवार को भारत बंद ( Bharat Bandh ) की काल को देखते हुए हरियाणा के आला अफसरों ने सभी जिलों में पुलिस प्रशासन को पूरी सजगता के साथ नजर रखने और कानून व्यवस्था बनाए रखने को कहा है। सूबे के मुख्यमंत्री मनोहर लाल ( Cm Manohar lal ) ने एक बार फिर से दोहराया कि शांतिपूर्वक आंदोलन, धरने प्रदर्शन में कोई बुराई नहीं लेकिन अराजकता बर्दाश्त नहीं की जाएगी।

दूसरी तरफ भारत बंद की काल और हाईवे, रोड आदि जाम करने की चेतावनी को देखते हुए हरियाणा पुलिस की ओर से एक एडवाइजरी जारी की जा रही है। पुलिस प्रवक्ता ने कहा कि राज्य के सभी जिलों में जिला प्रशासन और पुलिस को शांति व्यवस्था बनाए रखने, कानून व्यवस्था पर नजर रखने ताकि जनता को किसी भी तरह की आवाजाही से परेशानी नहीं हो। किसान संगठनों द्वारा सुबह छह बजे से लेकर शाम को चार बजे तक भारत बंद रखने का ऐलान किया है, इस दौरान मार्गों पर धरने, जाम करने की चेतावनी दी गई है।

इसको देखते हुए लोगों से अपनी यात्रा का कार्यक्रम बनाने, इसे बदलने और वैकल्पिक मार्ग चुनने के लिए कहा गया है। साथ ही किसान नेताओं से भी अपील की गई है कि अपनी मांगो को लेकर वे शांतिपूर्ण ढंग से प्रदर्शन करें ताकि जनता को कोई असुविधा नहीं हो। उधर, सीएम ने एक दिन पहले शनिवार को जहां चंडीगढ़ में कहा था कि अब आंदोलन के नाम पर अराजकता बर्दाश्त नहीं होगी, रविवार को उन्होंने करनाल में यही दोहराया व कहा कि शांतिपूर्ण धरने प्रदर्शन, आंदोलन में कोई बुराई नहीं है लेकिन अराजकता और तोड़फोड़ करने वालों के साथ में सख्ती से निपटा जाएगा।

Tags

Next Story