एक दिसंबर को विदाई : सीएम से मिली अनुमति, कबूतरबाजों पर शिकंजा कसने वाली IG भारती अरोड़ा अब करेंगी कृष्ण भक्ति

चंडीगढ़। आखिरकार अंबाला रेंज की आईजी और वरिष्ठ आईपीएस अफसर भारती अरोड़ा ( Bharti Arora ) की वीआरएस ( Vrs ) पर हरियाणा सीएम मनोहर लाल ( Cm Manohar lal ) ने मुहर लगा दी है। नौकरी में दस साल पहले वीआरएस लेने के लिए भारती अरोड़ा ने हाल ही में दूसरी बार आवेदन दिया था, क्योंकि पहले आवेदन को गृहमंत्री और आला अफसरों ने पुनर्विचार करने की बात कहते हुए वापस कर दिया था। अब भारती अरोड़ा प्रभु भक्ति के मार्ग पर चलेंगी।
अंबाला रेंज आईजी और वरिष्ठ आईपीएस अफसर भारती अरोड़ा की स्वैच्छिक सेवानिवृति को लेकर हरिभूमि ने सबसे पहले सूचना दी थी। पहला आवेदन पुनर्विचार की टिप्पणी के साथ में वापस मिल जाने की सूरत में भारती ने अब दूसरी बार आवेदन दिया था। इस बार सबसे पहले गृहमंत्री विज ने मुहर लगाते हुए सीधे ही मुख्यमंत्री को इस मामले को भेजा था। इस बार हरियाणा सीएम मनोहर लाल ने भी आईजी भारती अरोड़ा की वीआरएस पर मुहर लगा दी है। सीएम ने दूसरी बार मिले आवेदन पर साइन करते हुए सेवानिवृत होने की मंजूरी दे दी है।
भारती अरोड़ा आगामी दिसंबर को दोपहर बाद सेवानिवृत्त हो जाएंगी
हरियाणा कैडर की वरिष्ठ पुलिस अफसर और अंबाला रेंज की आईजी भारती अरोड़ा वीआरएस लेने के फैसले पर अडिग थीं इसीलिए उन्होंने पहला प्रार्थना पत्र ठंडे बस्ते में जाते ही दूसरा आवेदन भेजा था। पहले एचएम, सीएम और आला-अफसरों ने भारती को फैसले पर पुनर्विचार करने को कहा था लेकिन भारती अरोड़ा ने एक बार फिर से वीआरएस लेने की इच्छा जाहिर करते हुए आवेदन दोबारा भेजा था।
भारती अरोड़ा ने अपने विभाग और एसीएस गृह की ओर से एक बार फिर से वीआरएस लेने की दृढ़ इच्छा जाहिर की थी। खास बात यहां पर यह है कि प्रदेश गृहमंत्री अनिल विज भी भारती की दृढ़ इच्छा के सामने इस बार मनाही करने के स्थान पर सहमति सहित इसे प्रदेश के सीएम मनोहरलाल के पास भेज दिया था। अब सीएम की मुहर लगने के साथ ही भारती का कृष्ण भक्ति और नौकरी से आजादी का रास्ता खुल गया है।
बेहतरीन अफसर, लेकिन दूसरी बार मिला आवेदन
गृहमंत्री अनिल विज ने दूसरी बार भी रेंज की आईजी की ओर से वीआरएस का आवेदन मिलने व सहमति दे दिए जाने की पुष्टि की थी। विज का कहना है कि भारती अच्छी अफसर हैं लेकिन उनका व्यक्तिगत मामला है, उनके आवेदन को ओके करते हुए सीएम के पास भेजा था, जहां से मंजूरी मिल जाने की की जानकारी सामने आ रही है। जहां से सीएम की मुहर लगते ही वीआरएस पक्की हो गई है। विज का कहना है कि उनकी कृष्ण भक्ति मार्ग पर जाने का उनका व्यक्तिगत मामला है, जिसे हम जबरन रोक नहीं सकते।
2031 में होनी थी रिटायरमेंट
यहां पर याद दिला दें कि भारती अरोड़ा का रिटायरमेंट 2031 में होना है। लेकिन, दस साल पहले ही वीआरएस लेने का फैसला कर चुकी हैं। बीती 24 जुलाई को इसके लिए डीजीजी को पत्र भेजा था। उनका कहना है कि पुलिस सेवा उनके लिए गर्व और जूनून रही है। जिंदगी वह धार्मिक तरीके से बिताना चाहती हैं और वह चैतन्य महाप्रभु, कबीरदास और मीराबाई की तरह प्रभु श्रीकृष्ण की साधना करना चाहती हैं। भारती ने अपने वीआरएस वाले पत्र में भी भक्ति मार्ग का उल्लेख किया था। उनकी शादी हरियाणा काडर के आईपीएस विकास अरोड़ा से हुई है।
भारती के पहले आवेदन के बाद में पुनर्विचार की बात कहते हुए लौटाया गया था लेकिन इस बार उनकी भक्तिमार्ग की इच्छा को पूरी होती नजर आ रही है। पूर्व में कईं वरिष्ठ पुलिस अधिकारी उनको समझाने बुझाने का काम कर रहे थे। लेकिन भारती अपने फैसले पर पूरी तरह से अडिग नजर आ रहीं हैं। अंबाला रेंज आईजी और वरिष्ठ आईपीएस अधिकारी भारती ने एक बार फिर से डीजीपी को पत्र भेजकर स्वैच्छिक सेवानिवृत्ति देने की अपील की थी। वीआरएस के लिए आवेदन नहीं करती तो उनकी सेवानिवृत्ति वर्ष 2031 में होनी थी। लेकिन एक दशक पहले उन्होंने अब स्वैच्छिक सेवानिवृत्ति के लिए आवेदन किया था।
हरियाणा में तेजतर्रार महिला अफसर के तौर पर जानी जाने वाली भारती अरोड़ा ने बीते वर्ष कबूतरबाजों पर शिकंजा करते हुए बेहद सफल मुहिम चलाई थी। गृह मंत्री अनिल विज के आदेशों पर भारती अरोड़ा की अगुवाई में ही एसआईटी का गठन किया गया था जिसमें 452 कबूतरबाजों पर शिकंजा कसने के लिए उन्हें गृह विभाग द्वारा सम्मानित किया गया था। वह कई रेंज व कमिश्नरी में भी विभिन्न पदों पर अपनी बेहतरीन सेवाएं दे चुकी हैं। वह राई स्पोर्ट्स स्कूल की प्रिंसिपल भी रह चुकी हैं, जहां उन्होंने कई बेहतर काम किया था। कुल मिलाकर राज्य की अफसरशाही और आईपीएस अफसरों में भारती केस आवेदन को लेकर चर्चा का विषय बना हुआ है।
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS