टिकैत की महापंचायत में शामिल होंगी हरियाणा की खाप, विधायक सोमवीर सांगवान ने दिया बयान

चंड़ीगढ़। निर्दलीय विधायक सोमवीर सांगवान ने किसान आंदोलन का एक बार फिर से समर्थन करते हुए मुजफ्फरनगर में होने वाली राकेश टिकैत की महापंचायत में शामिल होने का ऐलान किया है। उन्होंने सांगवान खाप की ओर से सभी से वहां पहुंचने की अपील की है साथ ही दावा किया कि बाकी खाप भी मुजफ्फरनगर जाने के लिए तैयार हैं। उन्होंने करनाल में हुए घटनाक्रम किसानों पर लाठीचार्ज की कड़ी निंदा करते हुए सरकार को तुरंत ही इस मामले के निपटारे के लिए कदम उठाने और तीन कृषि कानून वापस लेने की अपील की।
चंडीगढ़ प्रेस क्लब में पत्रकार सम्मेलन के दौरान सांगवान ने कहा कि करनाल में आज की हुई घटना की मैं निंदा करता हूं। सांगवान ने कहा सरकार चाहती तो यह बैठक चंडीगढ़ में भी की जा सकती थी लेकिन सरकार खुद किसानों को आमने -सामने करना चाहती है। करनाल लाठीचार्ज मामले की जांच भी अगर होती है, तो मुझे कोई उम्मीद नहीं क्योंकि इस सरकार में जांच की जाती है रिपोर्ट नहीं आती। सोमवीर सांगवान ने कहा 5 सितंबर को मुजफ्फर नगर में महापंचायत होगी,.इस महापंचायत में हरियाणा से भी तमाम खाप शामिल होगी।
सांगवान ने कहा 5 सितंबर की महापंचायत किसान आंदोलन का टर्निंग प्वाइंट साबित होगी। सोमवीर सांगवान ने कहा हरियाणा में 7 साल का रिकॉर्ड उठा लें जीतने घोटाले हरियाणा में हुए कहीँ और नही हुए होंगे। उन्होंने कई गंभीर आरोप सरकार पर लगाए। सोमवीर सांगवान ने कहा अडानी ग्रुप को फरीदाबाद में सरकार को पेट्रोल पंप की साइट अलॉट कर दी गई। इस बारे में मैंने हरियाणा विधानसभा में भी सवाल उठाया था। लेकिन कोई संतोषजनक जवाब नहीं मिला। मेरा आरोप है कि बिना भृष्टाचार के कोई काम नही हो रहा है। पशुओं के मेलों में टैक्स लगा दिया लेक़िन रोजगार के मेलों की बात करते हैं। पेपर लीक होने के चलते बच्चों का भविष्य दाव पर लग रहा है। सांगवान का कहना है कि जब तक किसान धरने पर और आंदोलन कर रहे हैं तब तक मैं उनके साथ हैं। यूपी में होने वाली महापंचायत के अंदर में हिस्सा लेंगे।
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS