हरियाणा की सभी राजकीय ITI में जल्द होगी अनुदेशकों की भर्ती, HSSC ने शुरू की प्रक्रिया

सूरज सहारण. कैथल
प्रदेश की राजकीय आईटीआई में अब जल्द ही अनुदेशक के पद पर नियुक्ति की जाएगी। हरियाणा कर्मचारी चयन आयोग द्वारा अनुदेशकों की भर्ती की प्रक्रिया शुरू कर दी है। विभाग ने करीब डेढ़ दर्जन कोर्सों के अनुदेशकों की स्कूरटनी का शेडयूल भी जारी कर दिया है, जिस बारे समाचार पत्रों के माध्यम से संबंधित अनुदेशकों को सूचित करते हुए उन्हें अपने दस्तावेज निर्धारित पोर्टल पर अपलोड करने के आदेश दिए गए हैं।
करीब 50 प्रतिशत पद पड़े हैं खाली
कौशल विकास एवं औद्योगिक प्रशिक्षण विभाग द्वारा प्रदेश में 172 राजकीय आईटीआई चलाई जा रही हैं। इनमें 84 कोर्सों में प्रशिक्षण दिया जा रहा है। राजकीय आईटीआई में अनुदेशकों के करीब 50 प्रतिशत पद खाली पड़े हैं। अनुदेशक न होने का सर्वाधिक नुकसान विद्यार्थियों को हो रहा है। बिना अनुदेशक के विद्यार्थियों को संबंधित कौशल का पूर्ण ज्ञान न होने के कारण उन्हें नौकरी मिलने में परेशानी का सामना करना पड़ता है। यही कारण है कि अनुदेशक न होने से पिछले दो सालों में आईटीआई में दाखिला का स्तर कम आया है।
उच्च न्यायालय ने हटाया डीसी रेट अनुदेशकों का स्टे
जैसे ही करीब तीन साल पहले हरियाणा कर्मचारी चयन आयोग ने नियमित अनुदेशकों की भर्ती की प्रक्रिया शुरू की तो पिछले कई सालों से प्रदेश के आईटीआई में डीसी रेट पर कार्यरत करीब 1410 अनुदेशकों में से कुछ ने न्यायालय से स्टे ले लिया गया था। इस कारण करीब दो साल पहले विभाग ने भर्ती प्रक्रिया को बीच में रोक दिया था। इस कारण प्रदेश के हजारों विद्यार्थियों को अनुदेशक नहीं मिल पाए थे। अब सरकार द्वारा केस की पैरवी अच्छे ढंग से की जिस कारण न्यायालय ने फैसला सरकार के पक्ष में दिया।
बिना अनुदेशकों के विद्यार्थियों का हो रहा आईटीआई से मोहभंग
गौरतलब है कि प्रदेश में चलाए जा रहे 372 राजकीय व प्राइवेट आईटीआई में प्रतिवर्ष करीब 1.25 लाख विद्यार्थी विभिन्न तरह के इंजीनियरिंग व नॉन इंजीनियरिंग कोर्सों में दाखिला लेते हैं। शुरुआती दौर में विद्यार्थियों को अनुदेशकों के बारे में जानकारी नहीं होती लेकिन जैसे ही विद्यार्थी आईटीआई पहुंचते हैं तथा उन्हें अनुदेशक न होने का पता चलता है तो विद्यार्थी या तो अधर में ही नाम कटवा लेते हैं या फिर जैसे-तैसे कर कोर्स तो पास कर लेते हैं लेकिन संबंधिक कोर्स के गूढ ज्ञान से वंचित रह जाते हैं।
जल्द ही पूरी करेंगे भर्ती : भोपाल सिंह खदरी
हरियाणा कर्मचारी चयन आयोग के चेयरमैन भोपाल सिंह खदरी ने बताया कि न्यायालय द्वारा अनुदेशकों की भर्ती पर स्टे हटाए जाने के साथ ही विभाग ने अपने कार्य को तेजी से शुरू कर दिया है। अभ्यर्थियों के दस्तावेजों की डाक्यूमेंट वैरीफिकेशन की जा रही है। इसके पूरे होते ही आगामी प्रक्रिया को अमल में लाया जाएगा। जल्द ही भर्ती को पूरा करेंगे।
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS