हरियाणवी कलाकार को ले डूबी नहर में नहाने की जिद, दीपांशी दीवान का गोताखोरों काे नहीं लगा कोई सुराग

हरिभूमि न्यूज : रेवाड़ी
कोसली के निकट परिजनों के मना करने के बावजूद नहाने की जिद करके नहर में उतरी हरियाणवी कलाकार पानी के तेज बहाव की चपेट में आ गई। उसके ममेरे भाई ने बचाने के प्रयास किए, लेकिन पानी का बहाव तेज होने के कारण सफलता नहीं मिली। सूचना मिलने के बाद मौके पर पहुंची पुलिस और फायर ब्रिगेड के गोताखारों ने नहर में उसकी तलाश शुरू की। खबर लिखे जाने तक उसका कोई पता नहीं चल सका था।
गुरुग्राम जिले के दौलताबाद गांव की रहने वाली करीब 21 वर्षीय दीपांशी दीवान बुधवार सुबह हिसार से गाना शूट करने के लिए तुंबाहेड़ी में अपने मामा के घर विवाह समारोह में भाग लेने के लिए आई थी। कोसली के निकट नहर देखकर उसने नहाने की जिद की। उसकी मां, ममेरा भाई और ममेरी बहन तीनों ने उसे नहर में पानी का बहाव तेज होने के कारण नहाने से मना कर दिया। इसके बावजूद वह अपनी जिद पर अड़ी रही। वह नहाने के लिए नहर में बनी पौड़ियों पर बैठ गई। इसी बीच पानी की तेज लहर उसे अपने साथ बहा ले गई। उसका ममेरा भाई बचाव करने के लिए नहर में कूद गया, लेकिन तेज बहाव के कारण वह उसे बहने से नहीं बचा पाया। इसके बाद पुलिस को घटना की सूचना दी गई।
मौके पर पहुंची पुलिस ने फायर ब्रिगेड को भी बुलाया। उनके गोताखारों ने दीपांशी दीवान की खोज शुरू की। इसी दौरान आसपास के गांवों के लोग भी तलाश करने में गोताखोरों की मदद के लिए आ गए। शाम तक दीपांशी का कोई पता नहीं चल पाया था। गोताखोर लगातार उसकी तलाश कर रहे थे।
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS