Australia में भी धूमधाम से मनाया जाएगा हरियाणा डे, रहेगी सांस्कृतिक कार्यक्रमों की धूम

Australia में भी धूमधाम से मनाया जाएगा हरियाणा डे, रहेगी सांस्कृतिक कार्यक्रमों की धूम
X
22 अक्टूबर को आस्ट्रेलिया के एडिलेड में, 23 अक्टूबर को पर्थ में, 29 अक्टूबर को मेलबर्न में और पांच नवंबर को ब्रिसबेन में हरियाणवी लोग जुटेंगे। कार्यक्रम में कई हरियाणवी कलाकार लाइव म्यूजिक की प्रस्तुति देंगे।

हरियाणवी संस्कृति को देश ही नहीं बल्कि विदेशों तक पहुंचाने के मकसद से आस्ट्रेलिया में रह रहे हरियाणा के युवाओं द्वारा हरियाणा-डे पर कार्यक्रमों का आयोजन किया जाएगा। कार्यक्रम की तैयारियों को लेकर आयोजक अरूण मलिक, सुशील गोयत, विरेंद्र कैंडल और अभिमन्यु नरवाना ने बताया कि ऑलओवर कार्यक्रम आस्ट्रेलिया में होंगे।

22 अक्टूबर को आस्ट्रेलिया के एडिलेड में, 23 अक्टूबर को पर्थ में, 29 अक्टूबर को मेलबर्न में और पांच नवंबर को ब्रिसबेन में हरियाणवी लोग जुटेंगे। अरूण मलिक ने बताया कि कार्यक्रम में कई हरियाणवी कलाकार लाइव म्यूजिक की प्रस्तुति देंगे। कार्यक्रम में आस्ट्रेलिया में रह रहे हरियाणा के सभी लोगों को आमंत्रित किया गया है। वे पिछले 15 सालों से आस्ट्रेलिया में रह रहे हैं और चाहते हैं कि हरियाणवी संस्कृति विश्व पटल पर छाए, इसी मकसद से वे मिलकर इस तरह के कार्यक्रमों का आयोजन कर रहे हैं।

Tags

Next Story