हरियाणवी गायक मासूम शर्मा को वाट‍्सएप पर विदेशी नंबर से धमकी

हरियाणवी गायक मासूम शर्मा को वाट‍्सएप पर विदेशी नंबर से धमकी
X
गांव ब्राह्मणवास निवासी हरियाणवी गायक मासूम शर्मा ने पुलिस को दी शिकायत में बताया कि गत दिवस दोपहर बाद उसके पास वाट‍्सएप कॉल आई थी।

हरिभूमि न्यूज. जींद

हरियाणवी गायक मासूम शर्मा को विदेशी नंबर से वाट‍्सएप कॉल तथा टैक्सट मैसेज द्वारा धमकी दी गई है। जुलाना थाना पुलिस ने अज्ञात लोगों के खिलाफ मामला दर्ज किया है। गांव ब्राह्मणवास निवासी हरियाणवी गायक मासूम शर्मा ने पुलिस को दी शिकायत में बताया कि गत दिवस दोपहर बाद उसके पास वाट‍्सएप कॉल आई। रिसीव करने पर कॉल करने वाले व्यक्ति ने गाली गलौच शुरू कर दी और उसे तथा उसके परिजनों को बुरा अंजाम भुगतने की धमकी दी।

जब उसने गाली गलौच करने वाले व्यक्ति का नाम पूछा तो उसने फोन काट दिया। बाद में उसके पास धमकी भरे टैक्सट मैसेज भी भेजे गए। जिस नम्बर से वाट‍्सएप कॉल की गई वह नम्बर विदेशी है। फिलहाल जुलाना थाना पुलिस ने हरियाणवी गायक मासूम शर्मा द्वारा पुलिस को दिए गए नम्बर के आधार पर कॉल करने वाले अज्ञात व्यक्ति के खिलाफ धमकी देने समेत विभिन्न धाराओं के तहत मामला दर्ज किया है। फिलहाल पुलिस मामले की जांच कर रही है। जुलाना थाना प्रभारी सुरेंद्र ने बताया कि जिस वाट‍्सएप नम्बर से धमकी दी गई है उसके लिए साइबर सैल से सहायता ली गई है। फिलहाल मासूम शर्मा की शिकायत पर मामला दर्ज कर लिया गया है और मामले की जांच की जा रही है।


Tags

Next Story