KD के बाद हरियाणवी सिंगर MD भी राजनीति में उतरे, ज्वाइन की यह पार्टी

चंडीगढ़। बुधवार को प्रसिद्ध हरियाणवी गायक मन्नु दवन उर्फ एमडी ने जेजेपी में शामिल होने की घोषणा की। समालखा में जेजेपी प्रधान महासचिव दिग्विजय सिंह चौटाला ने एमडी को पार्टी का पटका पहनाया और उनका जेजेपी में स्वागत किया। दिग्विजय चौटाला ने कहा कि एमडी को पार्टी में पूरा मान-सम्मान मिलेगा।
वहीं जेजेपी में शामिल हुए एमडी ने कहा कि उन्होंने जेजेपी की नीतियों और उपमुख्यमंत्री दुष्यंत चौटाला की कार्यशैली से प्रभावित होकर जेजेपी में शामिल होने का निर्णय लिया है और पार्टी द्वारा उन्हें जो भी जिम्मेदारी दी जाएगी उसे वे बखूबी निभाने का काम करेंगे। इस अवसर पर जेजेपी जिला प्रधान सुरेश काला, जेजेपी प्रदेश संगठन सचिव देवेंद्र कादियान सहित पार्टी के अन्य नेता आदि मौजूद रहे।
बता दें कि इससे पहले जींद जिले के गांव दनौदा में जन्मे हरियाणवी गायक कुलबीर दनौदा उर्फ केडी और हरियाणवी गायिका अन्नु कादियान आम आदमी पार्टी का दामन थाम चुके हैं।
हरियाणवी सिंगर एमडी जजपा में हुए शामिल।
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS