हथीन के बीडीपीओ को भेजा जेल, जानें किस मामलें में किया था गिरफ्तार

मेवात। पलवल जिले के हथीन खंड के बीडीपीओ अमित कुमार को तावडू खंड के बीडीपीओ रहते हुए रानियाकी ग्राम पंचायत से 1.6 करोड़ रुपये की एफडी नियमों को ताक पर रख तोड़ने के मामले में एसडीएम तावडू की जांच के बाद गिरफ्तार किया है। बीडीपीओ अमित कुमार को मंगलवार को अदालत में पेश किया गया, जहां से उसे 14 दिन की न्यायिक हिरासत में भेज दिया है। बीडीपीओ अमित कुमार से 3 दिन के रिमांड अवधि के दौरान तावडू पुलिस ने 13 हजार रुपये की नकदी बरामद की है। डीएसपी सुरेंद्र सिंह ने मामले की नजाकत को देखते हुए मुकदमे में करप्शन की धारा को जोड़ दिया है। जिसकी वजह से अब इस मुकदमे की जांच डीएसपी स्तर के अधिकारी सुरेंद्र सिंह स्वयं कर रहे हैं।
बता दें की रानियाकी गांव के युसूफ ने उपायुक्त मेवात को रानियाकी गांव की एफडी गलत तरीके से तोड़कर एक करोड़ 6 लाख की राशि को बीडीपीओ, सरपंच, ग्राम सचिव इत्यादि ने मिलीभगत कर हड़प लिया। जबकि 1 करोड़ रुपये से अधिक की एफडी उपायुक्त या उच्चाधिकारी नियमों के मुताबिक तोड़ सकते हैं। मामले की नजाकत को भांपते हुए तत्कालीन उपायुक्त मेवात ने मामले की जांच एसडीएम तावडू को सौंप दी। एसडीएम तावडू ने मामले में बीडीपीओ अमित कुमार सहित कई अन्य को दोषी ठहराया। जिसके बाद उपायुक्त ने मामले में एफआईआर दर्ज करने सहित कार्रवाई करने के आदेश दिए। इस मामले में तावडू पुलिस ने 3 दिन पहले बीडीपीओ अमित को गिरफ्तार कर लिया था। पुलिस ने अमित कुमार को बरामदगी करने के लिए 3 दिन के रिमांड पर लिया, जो सोमवार को पूरा हो गया। बीडीपीओ अमित कुमार भोंडसी जेल पहुंच चुका है, लेकिन अभी भी मुकदमे में रानियाकी गांव के सरपंच, ग्राम सचिव, सहित कई लोगों की तलाश बाकि है।
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS