एचएयू और मैसी विश्वविद्यालय न्यूजीलैंड कृषि अनुसंधान तथा शिक्षा के क्षेत्र में कार्य करेंगे

एचएयू और मैसी विश्वविद्यालय न्यूजीलैंड कृषि अनुसंधान तथा शिक्षा के क्षेत्र में कार्य करेंगे
X
दोनों विश्वविद्यालय संयुक्त डिग्री और डिप्लोमा कोर्सों को बढ़ावा देंगे ताकि विद्यार्थियों को प्रोत्साहन मिल सके और अंतरराष्ट्रीय स्तर पर वे अपनी पहचान बना सकें।

चौधरी चरण सिंह हरियाणा कृषि विश्वविद्यालय, हिसार के कुलपति प्रोफेसर बी.आर. काम्बोज ने कहा कि चौधरी चरण सिंह हरियाणा कृषि विश्वविद्यालय, हिसार और मैसी विश्वविद्यालय न्यूजीलैंड अब संयुक्त रूप से कृषि अनुसंधान तथा शिक्षा के क्षेत्र में कार्य करेंगे। इसके लिए आज दोनों विश्वविद्यालयों के अधिकारियों की एक ऑनलाइन बैठक आयोजित की गई। ऑनलाइन बैठक की अध्यक्षता विश्वविद्यालय के कुलपति प्रोफेसर बी.आर. काम्बोज ने की।

उन्होंने कहा कि दोनों विश्वविद्यालयों के वैज्ञानिक संयुक्त रूप से शोध कार्य में एक-दूसरे का सहयोग करेंगे। साथ ही दोनों विश्वविद्यालय संयुक्त डिग्री और डिप्लोमा कोर्सों को बढ़ावा देंगे ताकि विद्यार्थियों को प्रोत्साहन मिल सके और अंतरराष्ट्रीय स्तर पर वे अपनी पहचान बना सकें।

उन्होंने बताया कि इससे पहले भी विश्वविद्यालय के विद्यार्थी मैसी विश्वविद्यालय से विभिन्न क्षेत्रों में प्रशिक्षण हासिल कर चुके हैं। भविष्य में विद्यार्थियों और शिक्षकों के आदान-प्रदान के कार्यक्रम भी आयोजित किए जाएंगे जिसमें एक-दूसरे का सहयोग करते हुए विभिन्न क्षेत्रों में दक्षता हासिल की जाएगी। इसके अलावा विभिन्न प्रोजेक्ट पर कार्य करते हुए आर्थिक सहायता का प्रावधान भी किया जाएगा।

Tags

Next Story