एचएयू ने चार व छह वर्षीय कोर्सों का परीक्षा परिणाम घोषित किया, इन्होंने किया टॉप

एचएयू ने चार व छह वर्षीय कोर्सों का परीक्षा परिणाम घोषित किया, इन्होंने किया टॉप
X
बीएससी एग्रीकल्चर (BSC Agriculture) के चार वर्षीय कोर्स में गांव शिमली बास (भिवानी) की प्रीति ने 100 में से 88 अंक हासिल कर प्रथम रैंक हासिल किया है। इसी प्रवेश परीक्षा में गावं मानावाली(फतेहाबाद) के अमित कुमार ने 100 में से 86.5 अंक हासिल कर द्वितीय जबकि सेक्टर-11(जींद) के प्रिंस कुमार ने 100 में से 84.5 अंक हासिल कर तृतीय रैंक हासिल किया है।

हिसार : चौधरी चरण सिंह हरियाणा कृषि विश्वविद्यालय (Haryana Agricultural University) के बीएससी एग्रीकल्चर चार वर्षीय कोर्स और छह वर्षीय कोर्स के लिए आयोजित प्रवेश परीक्षाओं का परिणाम (Result) घोषित कर दिया है।

यह जानकारी देते हुए विश्वविद्यालय के कुलसचिव डॉ. बी.आर. कंबोज ने बताया कि कोरोना महामारी के चलते हुए केंद्र व राज्य सरकार द्वारा जारी हिदायतों का पालन करते हुए 24 अक्टूबर को बीएससी एग्रीकल्चर के चार वर्षीय कोर्स 31 अक्टूबर को बीएससी एग्रीकल्चर के छह वर्षीय कोर्स के लिए प्रवेश परीक्षा आयोजित की गई थी। इन दोनों प्रवेश परीक्षाओं का परिणाम घोषित कर दिया गया है। बीएससी एग्रीकल्चर के चार वर्षीय कोर्स में गांव शिमली बास (भिवानी) की प्रीति ने 100 में से 88 अंक हासिल कर प्रथम रैंक हासिल किया है। इसी प्रवेश परीक्षा में गावं मानावाली(फतेहाबाद) के अमित कुमार ने 100 में से 86.5 अंक हासिल कर द्वितीय जबकि सेक्टर-11(जींद) के प्रिंस कुमार ने 100 में से 84.5 अंक हासिल कर तृतीय रैंक हासिल किया है।

छह वर्षीय कोर्स की प्रवेश परीक्षा में ढाणी खोखा के कपिल सिंह ने हासिल किया प्रथम रैंक

कुलसचिव ने बताया कि छह वर्षीय कोर्स के लिए आयोजित प्रवेश परीक्षा में खरड़ रोड ढाणी खोखा(हिसार) के कपिल सिंह ने 100 में से 91 अंक हासिल कर प्रथम रैंक जबकि धांगड़(फतेहाबाद) के पारस वर्मा, हिसार की अश्विना और ठूइयां(फतेहाबाद) की प्रियंका रानी ने 100 में से 90 अंक हासिल कर संयुक्त रूप से दूसरा रैंक हासिल किया है। उन्होंने बताया कि बीएससी एग्रीकल्चर व मत्स्य के चार वर्षीय कोर्स के लिए आयोजित प्रवेश परीक्षा में 12018 परीक्षार्थियों ने ऑनलाइन माध्यम से आवेदन किया था जबकि बीएससी एग्रीकल्चर के छह वर्षीय व होम साइंस के चार वर्षीय कोर्स के लिए 5291 परीक्षार्थियों ने आवेदन किया था।

एचएयू कैंपस हिसार के अलावा कृषि महाविद्यालय बावल व कौल में भी होंगे दाखिले

उन्होंने बताया कि बीएससी एग्रीकल्चर के चार वर्षीय कोर्स के लिए 105 सीटें एचएयू कैंपस, 25 सीटें कृषि महाविद्यालय बावल व 25 सीटें कृषि महाविद्यालय कौल(कैथल) और बीएससी मत्स्य के चार वर्षीय कोर्स के लिए 20 सीटें एचएयू कैंपस के लिए निर्धारित की गई हैं। बीएससी एग्रीकल्चर के छह वर्षीय कोर्स के लिए 50 सीटें जबकि बीएससी होम साइंस में कम्यूनिटी साइंस के चार वर्षीय कोर्स के लिए 80 सीटें निर्धारित की गई हैं। उन्होंने बताया कि बीएससी एग्रीकल्चर के छह वर्षीय कोर्स के लिए निर्धारित 50 सीटों पर दाखिले के बाद उन्हें कृषि महाविद्यालय बावल में सीटें अलॉट की जाएंगी। इसी प्रकार बीएससी होम साइंस में कम्यूनिटी साइंस के चार वर्षीय कोर्स के लिए एचएयू कैंपस में ही सीटें अलॉट की जाएंगी। उन्होंने बताया कि इन कक्षाओं में प्रवेश के लिए ऑनलाइन प्रक्रिया शुरू हो गई है। इसके अलावा इन कोर्सों में दाखिला संबंधी अन्य नवीनतम जानकारियों के लिए विश्वविद्यालय की वेबसाइटपर निरंतर चेक करते रहें।

Tags

Next Story