HBSE : स्कूलों की नई संबद्धता के लिए आवेदन व शुल्क जमा करवाने की तिथि निर्धारित

HBSE : स्कूलों की नई संबद्धता के लिए आवेदन व शुल्क जमा करवाने की तिथि निर्धारित
X
शैक्षिक सत्र 2021-22 के लिए अराजकीय स्थाई मान्यता प्राप्त विद्यालय जो पहले से ही शिक्षा बोर्ड से सम्बद्धता प्राप्त हैं, उन द्वारा सम्बद्धता निरन्तरता शुल्क 2000 रुपये व जिन अराजकीय स्थाई मान्यता प्राप्त विद्यालयों द्वारा नई सम्बद्धता ली जानी है, उन द्वारा 20000 रुपये शुल्क जमा करवाना होगा।

हरिभूमि न्यूज.भिवानी

हरियाणा विद्यालय शिक्षा बोर्ड अध्यक्ष डॉ. जगबीर सिंह ने बताया कि सेकेंडरी एवं सीनियर सेकेंडरी परीक्षा शैक्षिक सत्र 2021-22 के लिए राजकीय एवं अराजकीय स्थाई मान्यता प्राप्त विद्यालयों से संबद्धता निरंतरता शुल्क व नई संबद्धता के लिए ऑनलाइन आवेदन-पत्र व शुल्क जमा करवाने की तिथियां निर्धारित कर दी गई हैं। बोर्ड अध्यक्ष ने बताया कि शैक्षिक सत्र 2021-22 के लिए अराजकीय स्थाई मान्यता प्राप्त विद्यालय जो पहले से ही शिक्षा बोर्ड से सम्बद्धता प्राप्त हैं, उन द्वारा सम्बद्धता निरन्तरता शुल्क 2000 रुपये व जिन अराजकीय स्थाई मान्यता प्राप्त विद्यालयों द्वारा नई सम्बद्धता ली जानी है, उन द्वारा 20000 रुपये शुल्क जमा करवाना होगा।

उन्होंने बताया कि संबद्धता निरंतरता शुल्क व नई संबद्धता के लिए आवेदन-पत्र व शुल्क जमा करवाने की तिथियां बिना विलम्ब शुल्क सहित 18 अक्टूबर से दो नवंबर एवं विलम्ब शुल्क 5000 रुपये सहित तीन नवंबर से 12 नवंबर तक निर्धारित की गई है। राजकीय विद्यालयों द्वारा निर्धारित तिथियों में केवल संबद्धता आवेदन फार्म ही जमा करवाया जाना है, यदि किसी विद्यालय द्वारा निर्धारित तिथि दो नवंबर के बाद सम्बद्धता आवेदन फार्म जमा करवाया जाएगा, तो ऐसे विद्यालयों को 5000 रुपये विलम्ब शुल्क देना होगा। सम्बद्धता आवेदन फार्म व शुल्क ऑनलाइन बोर्ड की अधिकारिक वेबसाइट पर उपलब्ध लिंक के माध्यम से भरा जाना है। सम्बद्धता शुल्क एचडीएफसी बैंक द्वारा गेटवे पेंमेट के माध्यम से ऑनलाइन जमा करवाया जाना है। किसी भी प्रकार की तकनीकी कठिनाई के लिए मोबाइल नम्बर 9896582271 या बोर्ड कार्यालय की सम्बद्धता शाखा के फोन नम्बर 01664-244171 से 176 पर सम्पर्क किया जा सकता है।

Tags

Next Story