HBSE : हरियाणा बोर्ड में 10 नवंबर को होगी परीक्षार्थियों केे यूएमसी केसों की सुनवाई

भिवानी। हरियाणा विद्यालय शिक्षा बोर्ड द्वारा सैकेण्डरी व सीनियर सैकेण्डरी ( शैक्षिक/मुक्त विद्यालय ) सितम्बर-2022 की पूरक परीक्षा में जिन परीक्षार्थियों के अनुचित साधन सम्बन्धी केस (यूएमसी ) दर्ज हुए थे। ऐसे परीक्षार्थियों को बोर्ड मुख्यालय, भिवानी पर व्यक्तिगत सुनवाई हेतु 10 नवम्बर ( वीरवार ) को प्रात: 9.00 बजे बुलाया गया है। बोर्ड अध्यक्ष डॉ. वीपी.यादव ने बताया कि सैकेण्डरी व सीनियर सैकेण्डरी ( शैक्षिक/मुक्त विद्यालय ) की सितम्बर-2022 में संचालित हुई पूरक परीक्षा में जिन परीक्षार्थियों के अनुचित साधन (यूएमसी) के केस दर्ज हुए हैं, उनकी व्यक्तिगत सुनवाई 10 नवम्बर को होनी है।
सैकेण्डरी व सीनियर सैकेण्डरी (शैक्षिक/मुक्त विद्यालय) परीक्षार्थियों द्वारा उपलब्ध करवाए गए मोबाइल नम्बर पर उनकी व्यक्तिगत सुनवाई की सूचना एसएमएस के माध्यम से सूचना भेज दी गई है। अनुचित साधन ( यूएमसी ) सम्बन्धी परीक्षार्थियों की सूची बोर्ड वेबसाइट www.bseh.org.in पर भी उपलब्ध है। ऐसे सभी परीक्षार्थी निर्धारित तिथि व समय पर व्यक्तिगत सुनवाई के लिए बोर्ड मुख्यालय, भिवानी पर पहुंचना सुनिश्चित करें।
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS