HBSE Result : 10वीं व 12वीं का रिजल्ट राेके गए परीक्षार्थियों को परिणाम घोषित करवाने के लिए अन्तिम अवसर

HBSE Result : 10वीं व 12वीं का रिजल्ट राेके गए परीक्षार्थियों को परिणाम घोषित करवाने के लिए अन्तिम अवसर
X
जिन-जिन विद्यालयों द्वारा परीक्षार्थियों के एनरोलमैंट से संबंधित वांछित दस्तावेज जमा करवा दिए गए हैं, उनका मार्च-2022 का परिणाम घोषित कर दिया गया है, फिर भी कुछ विद्यालयों द्वारा परीक्षार्थियों के दस्तावेज बोर्ड कार्यालय में जमा नहीं करवाए गए हैं, ऐसे लगभग 1500 परीक्षार्थियों का परिणाम अभी भी आरएलई ही लम्बित है।

भिवानी : हरियाणा विद्यालय शिक्षा बोर्ड अध्यक्ष प्रो. डॉ. जगबीर सिंह व सचिव कृष्ण कुमार ने बताया कि कक्षा 9वीं से 12वीं के परीक्षार्थियों के एनरोलमेंट के लिए संबंधित विद्यालयों को वर्ष-2021 में हिदायतें दी गई थी कि वे एनरोलमेंट फार्म के साथ ही पास प्रमाण-पत्र/ एसएलसी ऑनलाइन अपलोड करें।

डॉ० सिंह ने बताया कि कुछ विद्यालयों द्वारा ऑनलाइन एनरोलमेंट फार्म भरते समय शिक्षा बोर्ड द्वारा वांछित दस्तावेज जमा नहीं करवाए गए, जिसके कारण बोर्ड द्वारा ऐसे संबंधित परीक्षार्थियों का मार्च-2022 का परीक्षा परिणाम आरएलई घोषित किया गया अर्थात परिणाम रोका गया था। जिनकी संख्या 2600 थी। उन्होंने बताया कि इस संबंध में विद्यालयों को परीक्षा परिणाम घोषित करने से पूर्व दस्तावेज जमा करवाने हेतु बोर्ड द्वारा ई-मेल के माध्यम से सूचित किया गया था।

बोर्ड अध्यक्ष ने बताया कि जिन-जिन विद्यालयों द्वारा परीक्षार्थियों के एनरोलमैंट से संबंधित वांछित दस्तावेज जमा करवा दिए गए हैं, उनका मार्च-2022 का परिणाम घोषित कर दिया गया है, फिर भी कुछ विद्यालयों द्वारा परीक्षार्थियों के दस्तावेज बोर्ड कार्यालय में जमा नहीं करवाए गए हैं, ऐसे लगभग 1500 परीक्षार्थियों का परिणाम अभी भी आरएलई ही लम्बित है।

उन्होंने आगे बताया कि ऐसे सभी संबंधित विद्यालयों को सूचित किया जाता है कि वे अपने-अपने विद्यालय के रोके गए परिणाम से संबंधित नवीनतम सूचना बोर्ड की अधिकारिक वेबसाइट पर 18 जुलाई, 2022 सायं 06:00 बजे तक अवश्य देख लें। उन्होंने बताया कि संबंधित विद्यालयों को अन्तिम अवसर दिया जा रहा है कि वे आर०एल०ई० परीक्षार्थियों के दस्तावेज (एस०एल०सी०/पास प्रमाण-पत्र इत्यादि) मूल रिकार्ड, दाखिला खारिज रजिस्टर व पेस्ट फाइल की एक-एक सत्यापित प्रति सहित 21 जुलाई, 2022 तक बोर्ड कार्यालय के कमरा नं० 01 में दिखाते हुए जमा करवाएं अन्यथा ऐसे परीक्षार्थियों का परिणाम आरएलई से रद्द घोषित कर दिया जाएगा। जिसके लिए संबंधित विद्यालय स्वयं जिम्मेवार होगा।

बोर्ड सचिव ने बताया कि इसके अतिरिक्त शिक्षा बोर्ड द्वारा एस०एल०सी० की जांच करवाई गई थी तथा वे बोगस पाई गई थी, इस संबंध में विद्यालयों द्वारा जो आपत्तियां जताई गई हैं, ऐसे संबंधित जिला-भिवानी, चरखी दादरी, हिसार, जीन्द, रोहतक, झज्जर, महेन्द्रगढ, कैथल, फतेहाबाद, रेवाडी एवं सिरसा के विद्यालय मुखिया 20 जुलाई को तथा जिला-फरीदाबाद, पलवल, नूंह, गुरुग्राम, सोनीपत, पानीपत, करनाल, कुरुक्षेत्र, अम्बाला, पंचकूला व यमुनानगर के विद्यालय मुखिया अपने विद्यालय के मूल प्रलेखों सहित 21 जुलाई, 2022 को गठित समिति के समक्ष अपना पक्ष रख सकते हैं। इसके बाद उनकी आपत्ति बारे कोई विचार नहीं किया जाएगा। उन्होंने बताया कि ऐसे विद्यालय समिति के समक्ष उपस्थित होने से पूर्व सहायक सचिव (एनरोलमेंट) के कक्ष नं० 01 में सम्पर्क करें।

Tags

Next Story