HCS EXAM : गन्नौर के सुरेंद्र का एचसीएस में चयन, बोले, मेहनत व लक्ष्य की बदौलत मुकाम किया जा सकता है हासिल

गन्नौर। हरियाणा लोक सेवा आयोग ने हरियाणा सिविल सेवा (कार्यकारी शाखा) और अन्य संबद्ध सेवा परीक्षा-2021 के परिणाम में गन्नौर के गांव रामनगर हाल निवासी पानीपत सुरेंद्र पुत्र स्वर्गीय रणधीर का एचसीएच में चयन हुआ है। उनके चयन होने पर ग्रामीणों व परिजनों ने सुरेंद्र की मां बबली व गन्नौर के एसीपी कार्यालय में तैनात हेड कांस्टेबल बिजेंद्र को बधाई दी है।
चयनित एचसीएच सुरेंद्र ने बताया कि उसकी शुरू से ही इच्छा थी कि वह एचसीएस अधिकारी बनकर अपने ही प्रदेश में लोगों की सेवा करें। उन्होंने बताया कि वर्ष 2013 से 17 तक उसने ओरिएंटल बैंक ऑफ कॉमर्स में बतौर ब्रांच मैनेजर नौकरी की। उसके बाद 2017-18 में यूपीएससी की परीक्षा पास कर अलाइड में पांडिचेरी में ग्रुप-बी में अपनी सेवाएं दी। वर्ष 2019 में उसका चयन हरियाणा पुलिस में सब इंस्पेक्टर हुआ था।
उन्होंने बताया कि शुरुआत से लेकर अब तक उनकी यह दसवीं सरकारी नौकरी है। एचसीएस बने सुरेंद्र ने बताया कि उड़ीसा में उसका चयन ऑफिसर के तौर पर हुआ और उसने 6 महीने नौकरी की, तो उसे उस दौरान महसूस हुआ कि अपने ही प्रदेश में वह अधिकारी बनकर नौकरी करे, तो वह उसके लिए गर्व की बात होगी और उसने इस बात को मन में ठान कर मेहनत की और आज इस मुकाम तक पहुंच गए। सुरेंद्र ने अपने युवा भाइयों को संदेश देते हुए कहा है कि अगर किसी भी कार्य को मेहनत, लगन व लक्ष्य बनाकर किया जाए, तो जीवन में जरूर सफलता मिलती है। इसलिए मेहनत लगन और लक्ष्य बनाकर पढ़ाई करें। लक्ष्य जरूर पूरा होगा। सुरेंद्र ने बताया कि हाल में वह दसवीं सरकारी नौकरी इनकम टैक्स में बतौर इंस्पेक्टर कर रहा है।
गन्नौर के एसीपी ने दी एच सी एस बनने पर सुरेंद्र को बधाई
गन्नौर के एसीपी आत्माराम पुनिया ने एचसीएस बने सुरेंद्र को बधाई दी। सुरेंद्र के छोटे भाई एसीपी कार्यालय में बिजेंदर हेड कांस्टेबल के पद पर तैनात हैं। इसके अलावा, सुरेंद्र को विजेंद्र के साथियों ने भी बधाई दी है।
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS