जींद में चोरों ने तोड़ा HDFC Bank का ATM, नकदी नहीं निकाल सके

जींद में चोरों ने तोड़ा HDFC Bank का ATM, नकदी नहीं निकाल सके
X
घटना की सूचना पाकर शहर थाना पुलिस मौके पर पहुंची और हालातों का जायजा लिया। फिलहाल यह खुलासा नहीं हो पाया है कि एटीएम मशीन में कितनी राशि थी, जिसके चलते उसे निशाना बनाया गया। पुलिस मामले की जांच कर रही है।

हरिभूमि न्यूज. जींद

रोहतक रोड एसबीआई बैंक के सामने एचडीएफसी बैंक (HDFC Bank) के एटीएम को बीती रात तोड़कर राशि निकालने की कोशिश की गई। राशि चेस्ट तक चोर नहीं पहुंच पाए लेकिन मशीन को काफी नुकसान पहुंचा है। घटना की सूचना पाकर शहर थाना पुलिस मौके पर पहुंची और हालातों का जायजा लिया। फिलहाल यह खुलासा नहीं हो पाया है कि एटीएम (ATM) कितनी राशि थी, जिसके चलते उसे निशाना बनाया गया। पुलिस मामले की जांच कर रही है।

एचडीएफसी बैंक ने रोहतक रोड एसबीआई बैंक के सामने एटीएम केबिन लगाया हुआ है। बीती रात चोर एटीएम केबिन शटर के ताले तोड़कर अंदर घुस गए। इससे पूर्व उन्होंने एटीएम केबिन के बाहर लगे सीसीटीवी को तोड़ा फिर अंदर लगे सीसीटीवी को भी तोड़ डाला। जिसके बाद चोरों ने एटीएम मशीन से तोड़फोड़ शुरू कर दी। जिसमें मशीन का स्क्रीन व बाहरी कुछ हिस्सा टूट गया। चोर मशीन की चेस्ट तक पहुंचने में नाकाम रहे। चेस्ट में राशि रखी हुई थी। सफलता न मिलने पर चोर हथौड़ा तथा रॉड को छोड़कर फरार हो गए।

घटना का शनिवार सुबह उस समय पता चला जब सफाई कर्मी सत्यवान एटीएम केबिन में पहुंचा। घटना की सूचना पाकर रोहतक रोड चौकी प्रभारी श्रीकृष्ण पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंच गए और हालातों का जायजा लिया। पुलिस ने बैंक प्रबंधन को एटीएम केबिन में चोरी की कोशिश तथा मशीन में तोड़फोड़ के बारे में अवगत करवाया। मशीन में कितनी राशि डाली गई थी, इसका खुलासा बैंक प्रबंधन के लोगों के पहुंचने के बाद ही हो पाएगा। काबिलेगौर है कि बैंक द्वारा एटीएम केबिन पर कोई गार्ड नियुक्त नहीं किया गया है। शाम को सफाई कर्मी एटीएम केबिन का शटर बंद कर घर चला जाता है और सुबह उसे खोल देता है। फिलहाल पुलिस मामले की जांच कर रही है।

रोहतक रोड चौकी प्रभारी श्रीकृष्ण ने बताया कि एटीएम मशीन से तोड़फोड़ कर राशि निकालने की असफल कोशिश की गई। मशीन को काफी नुकसान पहुंचा है। बैंक प्रबंधन को घटना के बारे में अवगत करवा दिया गया है। फिलहाल पुलिस मामले की जांच कर रही है।


Tags

Next Story