Punjabi गैंग का मुखिया मंदीप पंजाबी साथी सहित राजस्थान में पकड़ा गया

Punjabi गैंग का मुखिया मंदीप पंजाबी साथी सहित राजस्थान में पकड़ा गया
X
मंदीप उर्फ पंजाबी चित्तौड़गढ़ में अपने दोस्त (friend) रोहताश की कोर्ट मैरिज में गवाह बनाने आया हुआ था। इसी दौरान वह थाना कपासन पुलिस के शिकंजे में फंस गया।

हरिभूमि न्यूज. भूना।

हरियाणा, पंजाब व राजस्थान में कई मामलों में वांछित अपराधी (most wanted) एवं जिला फतेहाबाद में पंजाबी गैंग के सरगना मंदीप उर्फ पंजाबी को राजस्थान के चित्तौड़गढ़ के थाना कपासन पुलिस ने घेराबंदी करके गिरफ्तार कर लिया है। पंजाबी के साथ उसके सहयोगी बदमाश वेद प्रकाश को भी काबू किया है।

बताया जाता है कि मंदीप उर्फ पंजाबी चित्तौड़गढ़ में अपने दोस्त रोहताश की कोर्ट मैरिज (Court marriage) में गवाह बनाने आया हुआ था। इसी दौरान वह थाना कपासन पुलिस के शिकंजे में फंस गया। पुलिस ने उनसे लग्जरी गाडि़यां भी बरामद की है। प्रारंभिक जांच में उपरोक्त गाडि़यों के कागज नहीं मिल पाए है। चित्तौड़गढ़ के पुलिस अधीक्षक दीपक भार्गव ने बताया कि कपासन थानाधिकारी हिमांशु सिंह को सूचना मिली कि गोरा जी का निंबाहेड़ा बस स्टैंड पर दो संदिग्ध अपराधी किस्म के युवक हैं।

सूचना मिलते ही पुलिस ने घेराबंदी करके उन्हें गिरफ्तार कर लिया। पुलिस पूछताछ में उन पर उत्तरी राजस्थान, हरियाणा व पंजाब में हत्या, हत्या प्रयास, डकैती रंगदारी, लूटपाट के दर्जनों मुकदमें दर्ज है। गौरतलब है कि फतेहाबाद जिले के भूना खंड के गांव चौबारा निवासी कृष्ण कुमार गढ़वाल एक सामान्य जीवन व्यतीत करने वाले व्यक्ति हैं। दो एकड़ के छोटे से किसान होने के कारण उन्होंने परिवार का पालन पोषण भैंसों का व्यापार करके भी अच्छी किया, मगर उनके सबसे छोटे बेटे मंदीप गढ़वाल बचपन से ही शरारती किस्म का था।

मंदीप स्कूल में बहुत कमजोर था इसलिए वह मात्र सातवीं तक पढ़ाई करके अपराध के दलदल में फंसता ही चला गया। मंदीप ने पैसा प्राप्त करने के चक्कर में कई परिवारों में डकैती, हत्या, रंगदारी, लूटपाट, मारपीट तथा हत्या प्रयास की घटनाओं को अंजाम दिया। अपराधिक दुनिया में पांव पसार चुके मंदीप गढ़वाल ने लोगों में दहशत पैदा करने के लिए पंजाबी गैंग बना दिया।

गैंग के बादशाह बन चुके मंदीप पंजाबी ने मात्र 24 वर्ष की आयु में कई अपराधिक घटनाओं को अंजाम दिया और 41 से अधिक पीडि़तो ने सामने आकर पंजाबी के विरुद्ध मुकदमे दर्ज करवाए। इनमें कई मुकदमे गवाहों के अभाव के कारण डिसमिस हो गए। हालांकि एक दर्जन मामले न्यायालय में विचाराधीन है और वह कई मामलों में मोस्ट वांटेड भी है।

फोटो कैपशन 3एफटीडी11 - भूना। पंजाबी गैंग के सरगना व उसके साथी वेदप्रकाश को हिरासत में लेकर जाती हुई राजस्थान पुलिस।

Tags

Next Story