दो ट्रकों की आमने- सामने टक्कर, परिचालक जिंदा जला, चालक गंभीर

हरिभूमि न्यूज, चरखी दादरी
शुक्रवार को दादरी से लोहारू रोड पर बरसाना गांव के समीप दो ट्रकों की आमने सामने की टक्कर हो गई। ट्रक्कर के बाद दोनों ट्रकों में तुरंत भयानक आग लग गई। केबिन में फंसा एक ट्रक का परिचालक जिंदा जल गया तथा चालक गंभीर रूप से झुलस गया। घायल चालक को रोहतक पीजीआई रेफर किया गया है।
शुक्रवार सुबह एक ट्रक बाढड़ा की तरफ से आ रहा था तथा दूसरा बाढड़ा की तरफ जा रहा था। बरसाना गांव के समीप दोनों ट्रकों की टक्कर हो गई। टक्कर के बाद दोनों ट्रकों में आग लग गई। पलभर में आग ने विकराल रूप धारण कर लिया। हादसे में घायल परिचालक कागजात निकालने की फिराक में क्षतिग्रस्त केबिन से फंस गया तथा जिंदा जल गया। ट्रक चालक भी गंभीर रूप से झुलस गया। राहगीरों ने आग पर काबू पाने का प्रयास किया, लेकिन कामयाबी नहीं मिली। बेबश लोग परिचालक को जिंदा जलता देखते रहे गए। फायर ब्रिगेड की गाड़ियों ने कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया।
घायल दिल्ली निवासी मुस्तकिम ने बताया कि वह ट्रक चालक है तथा उसका बेटा प्रमाण बतौर परिचालक साथ रहता था। शुक्रवार सुबह व क्रेशर भरने के लिए पिचौपा जा रहे थे। उसकी दौरान सामने से आ रहे ट्रक से टक्कर हो गई। टक्कर के बाद उसके बेटा प्रमाण केबिन से बाहर निकल गया तथा जबकि वह खुद केबिन में उलझ गया था। उसके बेटे प्रमाण ने ही उसको कड़ी मशक्कत के बाद बाहर निकाला था। मगर प्रमाण कुछ देर बाद ट्रक के कागजात लेने केबिन में चला गया तथा वह दूसरे ट्रक चालक को बाहर निकालने में लग गया। इसी दौरान प्रमाण केबिन में फंस गया तथा जिंदा जल गया। सूचना के बाद पुलिस ने घटना स्थल पर पहुंचकर प्रमाण के कंकाल को बाहर निकाला
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS