नियम 134-ए : दाखिलों से इंकार करने वाले स्कूलों का मुख्यालय ने मांगा डाटा

नियम 134-ए :  दाखिलों से इंकार करने वाले स्कूलों का मुख्यालय ने मांगा डाटा
X
डीईओ ने कहा कि इस प्रकार धरना-प्रदर्शन करने, ताला जड़ने जैसे ड्रामे से कुछ हासिल नहीं होगा। शिक्षा विभाग बच्चों को दाखिला दिलवाने के लिए गंभीरता से काम कर रहा है। ड्रामे की बात पर अभिभावक बिफर गए और डीईओ कार्यालय परिसर में ही बच्चों को बैठाकर पाठशाला शुरू की

हरिभूमि न्यूज. सोनीपत

नियम 134ए के तहत पात्र विद्यार्थियों के दाखिले के लिये गतिरोध कम नहीं हो रहा है। एक तरफ तो निजी स्कूल संचालक लगातार इंकार कर रहे हैं, वहीं दूसरी ओर अभिभावक लगातार दाखिलों की मांग कर रहे हैं। इसी बीच अभिभावकों ने सोमवार को जिला शिक्षा अधिकारी कार्यालय में ही बच्चों की पाठशाला लगाई। छात्र अभिभावक संघ के नेतृत्व में अभिभावक जिला शिक्षा अधिकारी कार्यालय पहुंचे और दाखिले की अंतिम तिथि बढ़ाने की मांग को लेकर डीईओ प्रोमिला भारद्वाज को ज्ञापन सौंपा।

डीईओ प्रोमिला भारद्वाज ने अभिभावकों को कहा कि यह उनके हाथ मेें नहीं है, उच्चाधिकारियों को इस बारे में अवगत करा दिया जाएगा। डीईओ ने कहा कि इस प्रकार धरना-प्रदर्शन करने, ताला जड़ने जैसे ड्रामे से कुछ हासिल नहीं होगा। शिक्षा विभाग बच्चों को दाखिला दिलवाने के लिए गंभीरता से काम कर रहा है। ड्रामे की बात पर अभिभावक बिफर गए और डीईओ कार्यालय परिसर में ही बच्चों को बैठाकर पाठशाला शुरू की। इस दौरान अभिभावकों में दाखिले की मांग को लेकर नारे लगाए। अभिभावकों ने पाठशाला के दौरान कहा कि जब तक दाखिले नहीं हो जाते, तब तक डीईओ कार्यालय में ही बच्चों की पाठशाला लगाई जाएगी।

दूसरी ओर शिक्षा निदेशालय ने पात्र विद्यार्थियों को दाखिला देने वाले, दाखिला न देने वाले और उन निजी स्कूलों का डाटा मांगा है, जिनको कारण बताओ नोटिस जारी किए गए हैं। ये रिपोर्ट 19 जनवरी तक अलग-अलग देनी होगी।

9वीं व 11वीं के एनरोलमंट की तिथि बढ़ाने की मांग

अभिभावकों ने कहा कि नियम 134ए के तहत शुरू की गई दाखिला प्रक्रिया के बीच 9वीं व 11वीं कक्षा के विद्यार्थियों का सबसे ज्यादा नुकसान हो रहा है। एनरोलमेंंट की अंतिम तिथि निकल जाने के बाद इस बच्चों को साल खराब होने का डर सता रहा है। अभिभावकों ने इन कक्षाओं के विद्यार्थियों के लिए एनरोलमेंट की तिथि बढ़ाने की मांग की। ताकि इन विद्यार्थियों का साल खराब होने से बचाया जा सके। दूसरी ओर शिक्षा अधिकारियों ने कहा कि जो अभिभावक नियम 134ए के तहत दाखिला नहीं लेना चाहता, वह मॉडल टाऊन स्थित बीईओ कार्यालय में आवेदन देकर अपना दाखिला नियम 134ए की प्रक्रिया से निरस्त करवा सकता है।

नियम 134ए के तहत जिन स्कूलों ने दाखिले दिए हैं, जिन्होंने नहीं दिए हैं और जिनको नोटिस जारी किए गए हैं, सभी की अलग-अलग रिपोर्ट मुख्यालय मंगवाई है। अभिभावकों को अभी कुछ दिन इंतजार करना होगा। संभव है शिक्षा विभाग नियमों की अवमानना करने वाले निजी स्कूलों के खिलाफ कार्रवाई करने का कदम उठाए। जो अभिभावक अपना दाखिला निरस्त करवाना चाहते हैं, वो बीईओ कार्यालय में आवेदन दें। पुराने स्कूल अगर दोबारा दाखिला देने की एवज में अधिक फीस मांगते हैं तो उसकी शिकायत बीईओ कार्यालय में दें।- मनोज वर्मा, प्रभारी, नियम 134ए, सोनीपत

Tags

Next Story