Panipat: स्वास्थ्य विभाग ने मेडिकल स्टोर संचालक को प्रतिबंधित एमटीपी किट बेचते पकड़ा

समालखा। स्वास्थ्य विभाग (Health Department) को मेडिकल स्टोर पर नशे की व अन्य प्रतिबंधित दवा (Restricted Drug) बेचे जाने की शिकायतें लगातार मिल गई थी। जिस पर कार्रवाई करते हुए बुधवार को डिप्टी सीएमओ सुधीर बत्रा की टीम ने ड्यूटी मजिस्ट्रेट नायब तहसीलदार नरेश कौशल की उपस्थिति में पुलिस कर्मचारियों के साथ चुलकाना रोड स्थित मेडिकल स्टोर पर छापेमारी की ।
जिसमें स्वास्थ्य कर्मी को फर्जी ग्राहक बनाकर नोटों के सीरियल नंबर नोट करके प्रतिबंधित दवा खरीदने के लिए मेडिकल स्टोर पर भेजा गया। मेडिकल स्टोर संचालक ने रुपए के लालच में नोटों को लेकर फर्जी ग्राहक बने स्वास्थ्य कर्मी को प्रतिबंधित दवा दी। जिस पर तुरंत स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों ने स्टोर पर आकर उसे पकड़ लिया। डिप्टी सीएमओ सुधीर बत्रा ने बताया कि एमटीपी किट मेडिकल स्टोर पर बेचना गैरकानूनी है । उन्होंने बताया कि छापेमारी के दौरान मेडिकल स्टोर पर काफी दवाइयां ऐसी मिली है जिनके सेल- परचेज के बिल स्टोर संचालक के पास नहीं थे । उन्होंने बताया कि स्टोर संचालक के खिलाफ एमटीपी एक्ट के तहत कार्रवाई की जाएगी।
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS