तीन बच्चों सहित स्वास्थ्य विभाग को मिली 26 लोगों की डेंगू पॉजिटिव रिपोर्ट

तीन बच्चों सहित स्वास्थ्य विभाग को मिली 26 लोगों की डेंगू पॉजिटिव रिपोर्ट
X
जींद जिला में डेंगू का प्रकोप लगातार बढ़ता जा रहा है और ऐसा कोई ही दिन जा रहा है जब डेंगू पॉजिटिव के मामले सामने न आ रहे हों। रविवार को स्वास्थ्य विभाग को 26 लोगों की डेंगू पॉजिटिव रिपोर्ट मिली है।

जींद। जिला में डेंगू का प्रकोप लगातार बढ़ता जा रहा है और ऐसा कोई ही दिन जा रहा है जब डेंगू पॉजिटिव के मामले सामने न आ रहे हों। रविवार को स्वास्थ्य विभाग को 26 लोगों की डेंगू पॉजिटिव रिपोर्ट मिली है। जिसके चलते जिला में डेंगू की कुल संख्या 357 हो गई है।

तीन बच्चों सहित 26 की मिली डेंगू पॉजिटिव रिपोर्ट

गांव कंडेला की 65 वर्षीय महिला, 65 वर्षीय पुरूष, उचाना मंडी की 53 वर्षीय महिला, अलेवा की आठ वर्षीय बालिका, गांव झमौला का 32 वर्षीय व्यक्ति, गांव कलावती का 55 वर्षीय व्यक्ति, गांव सिवाहा का 37 वर्षीय व्यक्ति, गांव कुराड का 27 वर्षीय व्यक्ति, जींद के दखिनया मंदिर का 27 वर्षीय युवक, गांव खरकरामजी की 27 वर्षीय महिला, शिव कालोनी की 70 वर्षीय महिला, गांव ढाठरथ की 20 वर्षीय महिला, सेक्टर आठ की 22 वर्षीय महिला, गांव पेगां का 24 वर्षीय युवक, 19 वर्षीय युवक, गांव अहिरका की 57 वर्षीय महिला, गांव कंडेला का 22 वर्षीय युवक, उचाना मंडी का 40 वर्षीय युवक, गांव बहादुरगढ की 40 वर्षीय महिला, गांव टोडीखेडी का 65 वर्षीय व्यक्ति, गांव कारखाना का 13 वर्षीय बच्चा, न्यू कृष्णा कालोनी की 44 वर्षीय महिला, पिल्लूखेडा मंडी का 57 वर्षीय व्यक्ति, गांधी नगर का 44 वर्षीय व्यक्ति, गांव ढाकल का 20 वर्षीय व्यक्ति, गांव जलालपुर खुर्द का 13 वर्षीय किशोर शामिल है।

डेंगू पीडि़तों के घरों के आसपास करवाई फोगिंग

रिपोर्ट मिलने पर स्वास्थ्य विभाग द्वारा डेंगू पीडि़तों के घरों के आसपास फॉगिंग अभियान चलाया और बुखार पीडि़तों के रक्त सैंपल लेकर जांच के लिए लैबोरेटरी भेजे। जहां भी डेंगू पीडि़त मिल रहे हैं वहीं सर्वे भी करवाया जा रहा है।

बुखार पीडि़तों के खून के सैंपल लिए जा रहे

स्वास्थ्य निरिक्षक राममेहर वर्मा ने बताया कि डेंगू को लेकर विभाग द्वारा जागरूकता अभियान के साथ-साथ बुखार पीडि़तों के खून के सैंपल लेने के लिए भी अभियान चलाया हुआ है। उन्होंने लोगों से पूरी बाजू के कमीज पहनने, सोते समय मच्छरदानी लगाने, घर के दरवाजों व खिड़कियों पर जाली लगवाने की सलाह दी और बताया कि घर मे किसी भी बर्तन में खुला पानी न रखें और पशु आदि के लिए पीने हेतू रखे बर्तनों को प्रति दिन साफ करें। बुखार होने पर घबराने की बजाय तुरंत कोरेाना व डेंगू की जांच करवाएं।

Tags

Next Story