रेवाड़ी में स्वास्थ्य विभाग अलर्ट : 39 दिन में 220 पर पहुंचा डेंगू मरीजों का आंकड़ा

रेवाड़ी में स्वास्थ्य विभाग अलर्ट : 39 दिन में 220 पर पहुंचा डेंगू मरीजों का आंकड़ा
X
सीएमओ डा. सुरेन्द्र यादव के निर्देश पर जिला मलेरिया अधिकारी डा. दीपक वर्मा व हेल्थ इंस्पेक्टर बिरेंद्र सिंह के नेतृत्व में स्वास्थ्य कर्मियों की दो टीमों का गठन किया गया। टीमों ने शहर की कॉलोनियों में मलेरिया पॉजिटिव केसों का सर्वे किया।

Rewari News : रेवाड़ी जिले में डेंगू के बढ़ते मामलों को लेकर स्वास्थ्य विभाग पूरी तरह अलर्ट मोड में आ गया है। मच्छरों के प्रकोप को कम करने के लिए स्वास्थ्य विभाग ने फोगिंग कार्य को तेज कर दिया है। स्वास्थ्य विभाग की ओर से टीमें बनाकर मोहल्लों व कॉलोनियों में लार्वा की जांच की जा रही है। जांच में लोगों को जागरूक करने के साथ ब्लड स्लाइड तैयार की जा रही है तथा मच्छर का लार्वा मिलने पर नोटिस दिए जा रहे है। शनिवार को जिले में 11 नए डेंगू के मामलों की पुष्टि की गई, जिसमें 5 सरकारी अस्पताल व 6 केस प्राइवेट अस्पतालों से मिले है। अभी अस्पतालों में 35 डेंगू के मरीज एडमिट है। जिले में डेंगू का अभी तक आंकड़ा 220 पर पहुंच गया है, जिसमें सबसे अधिक 118 केस शहर से मिले है। इसके अलावा 6 मलेरिया के केस भी मिल चुके है।

इस सीजन में अभी तक डेंगू के 220 केस आ चुके है, जिसमें शहरी क्षेत्र से सबसे ज्यादा 118 केस आए है। मलेरिया के भी 6 केस आ चुके है। गत वर्ष जिले में 324 डेंगू व 5 मलेरिया के केस आए थे। मलेरिया हेल्थ इस्पेक्टर बिजेन्द्र सिंह ने बताया कि जिले में अभी तक शहर में 118, बावल सीएचसी में 34, मीरपुर सीएचसी में 30, खोल सीएचसी में 12, गुरावड़ा सीएचसी में 20 व नाहड़ सीएचसी में 6 डेंगू के केस मिल चुके है। सीजन में अब तक 2608 लोगों के ब्लड सेंपल लिए जा चुके है। शनिवार को 92 लोगों के सेंपल लिए गए। जिले के टोटल डेंगू केसों में 80 मरीज सरकारी अस्पताल व 140 मरीज प्राइवेट अस्पतालों से मिले है।

दो टीमों ने किया शहर का निरीक्षण, दिए नोटिस

सीएमओ डा. सुरेन्द्र यादव के निर्देश पर जिला मलेरिया अधिकारी डा. दीपक वर्मा व हेल्थ इंस्पेक्टर बिरेंद्र सिंह के नेतृत्व में स्वास्थ्य कर्मियों की दो टीमों का गठन किया गया। टीमों ने शहर की कॉलोनियों में मलेरिया पॉजिटिव केसों का सर्वे किया। विरेंद्र सिंह, सुरेश कुमार एमपीएचडब्ल्यू मेल, मनजीत सिंह व ब्रीडिंग चेकर विजय कुमार ने साधूशाह नगर तथा आसपास के 125 घरों में जाकर बुखार के मरीजों की 24 स्लाइड बनाई तथा लोगों को मलेरिया से बचाव के बारे में जानकारी देते हुए एक सप्ताह में पानी की टंकी, गमले व कूलर की साफ-सफाई करने की सलाह दी। दूसरी टीम ने मौहल्ला मुक्तिवाड़ा का दौरा किया। टीम में रमेश कुमार, विनोद कुमार, सुनील कुमार एमपीएचडब्ल्यू तथा ब्रीडिंग चेकर सुनील ने बुखार के मरीजों की 27 स्लाइड तैयार की। स्वास्थ्य विभाग की टीमों ने पानी की टंकी व कूलर के पानी की भी जांच की तथा लार्वा मिलने पर 15 लोगों को नोटिस जारी किए। स्वास्थ् कर्मियों ने लोगों को आगाह किया कि यदि दोबारा लार्वा मिला तो उनका चालान भी किया जा सकता है।

ये भी पढ़ें- CIA Staff ने की छापेमारी, नकली देसी घी फैक्ट्री का किया भंडाफोड़

Tags

Next Story