जगाधरी में स्वास्थ्य विभाग का छापा, गर्भपात की अवैध किट बेचता पकड़ा मेडिकल स्टोर संचालक

हरिभूमि न्यूज : यमुनानगर
जिला स्वास्थ्य विभाग की पीएनडीटी टीम ने जगाधरी के पंसारी बाजार में एक मेडिकल स्टोर संचालक को एमटीपी किट बेचते हुए पकड़ा। आरोपी मेडिकल स्टोर संचालक से 12 एमटीपी किट व मौके से 1000 बरामद किए गए। आरोपित को पुलिस को सौंप दिया गया है। स्वास्थ्य विभाग की टीम की शिकायत पर पुलिस ने केस दर्ज कर आगामी कार्यवाही शुरू कर दी है।
स्वास्थ्य विभाग के पीएनडीटी इंचार्ज डॉ पुनीत कालरा ने बताया कि सिविल सर्जन डॉक्टर विजय के निर्देशानुसार पीएनडीटी को लेकर लगातार उनकी टीम कार्रवाई कर रही है। उन्हें सूचना मिली थी कि जगाधरी पंसारी बाजार में प्रकाश मेडिकल स्टोर पर एमटीपी किट बेची जा रही है। उन्होंने एक गर्भवती महिला डोकोये योजना के अनुसार भेजी और देर शाम महिला ने उसे गर्भपात के लिए एमटीपी किट मांगी। पहले मेडिकल स्टोर संचालक राजेश कुमार ने महिला को टेस्ट किट दी कि वह अपना पेशाब टेस्ट करके लाए। महिला योजना के अनुसार पेशाब टेस्ट करके लाई जिसमें वह गर्भवती मिली। वह शनिवार सुबह महिला फिर से मेडिकल स्टोर पर गई और उसने यूरिन किट मेडिकल स्टोर संचालक को दी और 1000 रुपये भी मेडिकल स्टोर संचालक को दिए जिन पर टीम के हस्ताक्षर किए हुए थे। मेडिकल स्टोर संचालक राजेश ने फर्जी ग्राहक महिला को एमटीपी किट दे दी।
इशारा मिलते हुए टीम ने आकर मौके पर स्टोर संचालक से पैसे भी बरामद कर लिए और मौके से किट भी बरामद की गई। मौके पर पुलिस टीम बुलाई गई जिसने संचालक को गिरफ्तार कर लिया। पीएनडीटी इंचार्ज डॉ पुनीत कालरा ने बताया कि उनकी टीम लगातार कार्रवाई कर रही है। स्वास्थ्य विभाग की शिकायत पर पुलिस ने आरोपी के खिलाफ केस दर्ज कर कार्यवाही शुरू कर दी है। पुलिस मामले की जांच कर रही। एमटीपी किट गर्भपात के लिए काम आती है और इसे रखने पर पूर्ण रूप से प्रतिबंध है
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS