लैब पर स्वास्थ्य विभाग ने रेड मारी, कोरोना की फर्जी रिपोर्ट तैयार करने का आरोप

लैब पर स्वास्थ्य विभाग ने रेड मारी, कोरोना की फर्जी रिपोर्ट तैयार करने का आरोप
X
लैब को देर रात ही सील कर दिया गया साथ ही एफआईआर के आदेश भी जारी कर दिए थे। वहीं सीएमओ डॉ. कुलदीप सिंह ने कहा कि अभी मामले की जांच चल रही है।

हरिभूमि न्यूज : अम्बाला

कोरोना की फर्जी रिपोर्ट तैयार करने के आरोप में मंगलवार देर शाम को स्वास्थ्य विभाग ने सेक्टर 7 स्थित डोगरा लैब पर रेड की। जांच टीम ने यहां कोरोना टेस्ट से जुड़े रिकॉर्ड की जांच की। हालांकि जांच के दौरान कई खामियां मिलने का दावा किया गया। वहीं लैब को देर रात ही सील कर दिया गया साथ ही एफआईआर के आदेश भी जारी कर दिए थे।

दरअसल एक स्टिंग के जरिए मंगलवार को डोगरा लैब में फर्जी रिपोर्ट बनाने का खुलासा हुआ था। स्टिंग में लैब संचालक खुद अपने कर्मचारियों को यह कहते हुए दिखाई दिया कि इसकी रिपोर्ट नेगेटिव बनानी है। इसकी एवज में 2200 रुपये वसूले गए थे। पता चला है कि फ्लाइट कोड से कोरोना की नेगेटिव रिपोर्ट तैयार होती थी। स्टिंग में खुलासे के बाद हरकत में आए स्वास्थ्य विभाग की एक टीम रिकॉर्ड जांचने के लिए डोगरा लैब में पहुंच गई ।

सीएमओ डॉ. कुलदीप सिंह ने कहा कि अभी मामले की जांच चल रही है। पुख्ता सबूतों के आधार पर लैब संचालक के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी।

Tags

Next Story