टीबी ग्रस्त मरीजों की स्वास्थ्य विभाग करेगा जियो टैगिंग, सरकारी व निजी क्षेत्र दोनों के रोगियों को शामिल किया गया

हरिभूमि न्यूज. सोनीपत
जिले में टीबी बीमारी से ग्रस्त मरीजों की स्वास्थ्य विभाग की तरफ से जिओ टैगिंग की जायेगी। विभाग की तरफ से हर मरीज की लोकेशन का पता समय अनुसार लगाया जा सकेगा। जिसके बाद टीमों को मरीज तक पहुंचना आसान होगा। वर्ष 2019 से अब तक चिन्हित मरीजों को इस योजना में शामिल किया गया है। वर्ष 2025 तक देश से टीबी के खात्मे का लक्ष्य केंद्र सरकार ने निर्धारित किया है। यह योजना मरीज की मॉनीटरिंग में मददगार साबित होगी। विभाग की तरफ से उक्त प्रक्रिया को शुरू कर दिया हैं।
बता दें कि क्षय रोग विभाग की ओर से संचालित निक्षय पोर्टल पर टीबी मरीजों की जियो टैगिंग की जानी है। केंद्र सरकार की इस योजना को जिले में भी लागू किया जाना है। इस योजना में वर्ष 2019, 2020 व 2021 के सभी मरीजों की जियो टैगिंग करते हुए लोकेशन अपडेट की जानी है। इसमें सरकारी व निजी क्षेत्र दोनों के रोगियों को शामिल किया गया है। निक्षय मोबाइल एप पर टीयू/ पीएचआई लॉगिन के माध्यम से जियो टैगिंग कराना सुनिश्चित किया जाना है।
जियो टैगिंग हो जाने के बाद मरीज के घर तक किसी का भी पहुंचना आसान होगा। सभी स्टॉफ से कहा गया है कि वह जियो टैगिंग के लिए मरीज के घर के दौरान कॉन्टेक्ट ट्रेसिंग कर उसे पोर्टल पर अपडेट करना सुनिश्चित करेंगे। ताकि हर मरीज पर विभाग की नजर बनी रहे। - डा. तरुण कुमार यादव जिला क्षय रोग अधिकारी।
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS