स्वास्थ्य मंत्री अनिल विज की लोगों से अपील : कोरोना को हराने के लिए 'नो मास्क- नो सर्विस' को अपनाएं

हरियाणा के गृह एवं स्वास्थ्य मंत्री अनिल विज (Anil Vij) ने आज राज्य के लोगों से अपील करते हुए कहा कि 'नो मास्क- नो सर्विस' को अपनाएं ताकि कोरोना जैसी महामारी को हराया जा सके। उन्होंने लोगों से कहा कि कोरोना जैसी महामारी को हराने के लिए हम सभी को कोविड नियमों/प्रोटोकॉल का पालन करना होगा। वहीं विज ने रविवार को ट्वीट करके कहा कि "हरियाणा के लोगों से अनुरोध है कि कोरोना को हराने के लिए "नो मास्क-नो सर्विस" की नीति अपनाएं।
An humble request to the Honorable People of Haryana to adopt "No Mask No Service" policy to defeat Corona.
— ANIL VIJ MINISTER HARYANA (@anilvijminister) January 9, 2022
प्रदेश में कोविड वैक्सीनेशन का कार्य तेजी से जारी है और अब तक 3 करोड़ 67 लाख से अधिक वैक्सीन लोगों को लगाई जा चुकी है जिसमें से पहली डोज़ 2 करोड़ 14 लाख 20 हज़ार से अधिक और दूसरी डोज़ 1 करोड़ 52 लाख 82 हज़ार से अधिक वैक्सीन लोगों को लगाई गई है। प्रदेश में वर्तमान में 13937 कोविड के मामले सक्रिय है जिसमें से 10324 होम आइसोलेशन में है। इसके अलावा, ओमिक्रोन के केवल 23 मामले ऐक्टिव है जबकि ओमिक्रोन के 100 मरी को डिस्चार्ज कर दिया गया है।
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS