स्वास्थ्य मंत्री अनिल विज की लोगों से अपील : कोरोना को हराने के लिए 'नो मास्क- नो सर्विस' को अपनाएं

स्वास्थ्य मंत्री अनिल विज की लोगों से अपील : कोरोना को हराने के लिए नो मास्क- नो सर्विस को अपनाएं
X
विज ने प्रदेशवासियों से कहा कि कोरोना जैसी महामारी को हराने के लिए हम सभी को कोविड नियमों/प्रोटोकॉल का निर्वहन करना होगा।

हरियाणा के गृह एवं स्वास्थ्य मंत्री अनिल विज (Anil Vij) ने आज राज्य के लोगों से अपील करते हुए कहा कि 'नो मास्क- नो सर्विस' को अपनाएं ताकि कोरोना जैसी महामारी को हराया जा सके। उन्होंने लोगों से कहा कि कोरोना जैसी महामारी को हराने के लिए हम सभी को कोविड नियमों/प्रोटोकॉल का पालन करना होगा। वहीं विज ने रविवार को ट्वीट करके कहा कि "हरियाणा के लोगों से अनुरोध है कि कोरोना को हराने के लिए "नो मास्क-नो सर्विस" की नीति अपनाएं।

प्रदेश में कोविड वैक्सीनेशन का कार्य तेजी से जारी है और अब तक 3 करोड़ 67 लाख से अधिक वैक्सीन लोगों को लगाई जा चुकी है जिसमें से पहली डोज़ 2 करोड़ 14 लाख 20 हज़ार से अधिक और दूसरी डोज़ 1 करोड़ 52 लाख 82 हज़ार से अधिक वैक्सीन लोगों को लगाई गई है। प्रदेश में वर्तमान में 13937 कोविड के मामले सक्रिय है जिसमें से 10324 होम आइसोलेशन में है। इसके अलावा, ओमिक्रोन के केवल 23 मामले ऐक्टिव है जबकि ओमिक्रोन के 100 मरी को डिस्चार्ज कर दिया गया है।

Tags

Next Story