स्वास्थ्य मंत्री अनिल विज की हालत स्थिर

रोहतक : पंडित भगवत दयाल शर्मा स्वास्थ्य विज्ञान विश्वविद्यालय में भर्ती स्वास्थ्य व गृहमंत्री अनिल विज की हालत स्थिर है। कोरोना रिपोर्ट दोबारा पाॅजिटिव आने के बाद उन्हें अंबाला से पीजीआई में शिफ्ट किया गया था।
जनसंपर्क विभाग के इंचार्ज डॉ गजेंद्र सिंह ने बताया कि स्वास्थ्य मंत्री अनिल विज को पीजीआईएमएस के 24 वार्ड स्थित कमरा नंबर 101 में रखा गया है। कुलपति डॉ. ओपी कालरा द्वारा गठित की गई चिकित्सकों की टीम लगातार उनके स्वास्थ्य पर नजर रखे हुए हैं। कुलपति भी स्वयं मंत्री के स्वास्थ्य की अपडेट ले रहे हैं। संस्थान के प्रवक्ता ने बताया कि रविवार को स्वास्थ्य मंत्री वाइटल स्टेबल रहे। उनकी इको, ईसीजी इत्यादि टेस्ट किए गए हैं। डॉ. गजेंद्र सिंह ने कहा कि जब तक मंत्री की कोविड-19 की रिपोर्ट निगेटिव नहीं आती, तब तक आमजन उनसे मिलने वार्ड में न आए।
वहीं बता दें कि हरियाणा में कोरोना का कहर कम होने के साथ ही अब मौतों का आंकड़ा भी कम हुआ है। रविवार को 33922 सैम्पल लिए जिसमें से 990 नए मरीज सामने आए हैं जबकि 7 लोग की मौत हुई है।प्रदेश में कुल पॉजिटिव मरीजों का आंकड़ा 252392 पहुंच गया है। जबकि 239800 लोगों को अब तक डिस्चार्ज किया जा चुका है और रिकवरी रेट बढ़कर 95.01 फीसदी हो गया है। जिसमें से आज 1426 को अस्पताल से छुट्टी मिल गई है।
वहीं कोरोना से अब तक कुल 2717 मौतें हो चुकी है। मौतों की बात करें तो रविवार को गुरुग्राम में 2, हिसार में 2, अम्बाला में 1, भिवानी में 1, झज्जर में 1 संक्रमित ने दम तोड़ा है। हेल्थ बुलेटिन के तहत अब तक निगरानी और पॉजिटिव लोगों के संपर्क में 398112 लोग हो चुके हैं। जबकि 268576 लोग निगरानी में हैं। अब तक 3993810 लोगों के सैंपल भेजे गए हैं जिनमें से 3721620 नेगेटिव पाए गए है। अभी 19798 की रिपोर्ट आनी बाकी है। वहीं 129536 लोगों का क्वारेंटाइन पीरियड खत्म हो चुका है।
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS