सेहत मंत्री अनिल विज को मेदांता से मिली छुट्टी

सेहत मंत्री अनिल विज को मेदांता से मिली छुट्टी
X
कोरोना रिपोर्ट पाजिटिव आ जाने के बाद में गृह मंत्री अनिल विज 15 दिसंबर को मेदांता अस्पताल गुरुग्राम में दाखिल कराया गया था।

हरियाणा के गृह एवं सेहत मंत्री अनिल विज को गुरुग्राम के मेदांता अस्पताल से छुट्टी मिल गई है। इसकी जानकारी विज ने ट्वीट कर दी। उन्होंने ट्विटर पर लिखा मुझे आज मेदांता अस्पताल से छुट्टी दे दी गई है। ऑक्सीजन के सहारे घर पर रहेंगे। विज के समर्थकों द्वारा काफी दिनों से उनकी सेहत को लेकर पूजा पाठ कर जल्द ही स्वस्थ हो जाने के लिए प्रार्थना की जा रही थी।

यहां पर बता दें कि बीती पांच दिसंबर को कोरोना रिपोर्ट पाजिटिव आ जाने के बाद में गृह मंत्री अनिल विज ने खुद को आइसोलेट कर लिया था। विज को पहले अंबाला छावनी के नागरिक हस्पताल में भर्ती कराया गया था। बाद में 12 दिसंबर को पीजीआई रोहतक और 15 दिसंबर को मेदांता अस्पताल गुरुग्राम में दाखिल कराया गया था। 30 दिसंबर को मेदांता अस्पताल से छुट्टी मिलने के बाद में शास्त्री कॉलोनी अपने स्थान पर पहुंचे हैं। फिलहाल डाक्टरों ने उन्हें आराम करने की सलाह दी है।

Tags

Next Story