ऑक्सीजन संकट पर स्वास्थ्य मंत्री अनिल विज एक्शन में, गुरुग्राम और रेवाड़ी में जांच के आदेश

Haribhoomi News Ambala : देशभर में ऑक्सीजन संकट के बीच हरियाणा के गुरुग्राम और रेवाड़ी में कई लोगों को ऑक्सीजन न मिलने के चलते जान जाने की खबर के बाद सरकार सख्त मूड में आ गई है। इन खबरों पर संज्ञान लेते हुए हरियाणा के स्वास्थ्य मंत्री अनिल विज ने बड़ा एक्शन लिया है। अनिल विज ने गुरुग्राम और रेवाड़ी में जाँच बिठाने के आदेश दे दिए हैं। विज ने कहा कि इस मामले में अगर किसी की नालायकी हुई तो सख्त कार्रवाई की जाएगी। वहीं विज ने काेरोना संकट को लेकर ट्वीट कर आईएएम से अपील की है।
Haryana IMA is humbly requested to come forward in this Corona crises. We want to create extra Corona Hospitals at places of need. For that we are in need of more Doctors. Please come forward.
— ANIL VIJ MINISTER HARYANA (@anilvijminister) April 26, 2021
दीपेंद्र हुड्डा ने कोरोना के इस संकट में दवा , बेड और ऑक्सीजन की कमी को लेकर सरकार पर बड़े आरोप लगाए है। दीपेंद्र ने कहा है कि बड़े स्तर पर कालाबाजारी सरकार की विफलता है। जिसपर हरियाणा के गृह मंत्री अनिल विज ने दीपेंद्र हुड्डा पर पलटवार करते हुए कहा है कि दीपेंद्र हुड्डा तो नेगेटिव इन्सान है और हमारे हरियाणा के सरकारी अस्पतालों में किसी भी तरह के संसाधनों की कोई कमी नहीं है। केवल प्राइवेट अस्पतालों में दिक्कत आ रही है। उन्होंने कहा कि हमारे पास डॉक्टर्स , दवाइयां , ऑक्सीजन और वेंटिलेटर्स के इलावा रेमिडिसीवर की कोई कमी नहीं है , क्योंकि हमने समय रहते इंतज़ाम कर लिया है। इसके साथ ही किसी भी तरह की कालाबाजारी ना हो उसके लिए भी भी पूरे इंतज़ाम किए गए है।
हरियाणा सरकार बताएँ, ये कैसी गवर्नन्स है?
— Deepender S Hooda (@DeependerSHooda) April 25, 2021
1)क्या कोई कंट्रोल रूम है हरियाणा मे जो स्थिति की मॉनिटरिंग कर रहा हो?
2)क्या कोई helpline है जिस पर call करके बेड,दवा,आक्सीजन,डाक्टरी सलाह के लिए गुहार की जा सके?
दुनिया के call-center हरियाणा के नागरिक के पास सरकार का नम्बर नही!
रणदीप सुरजेवाला ने ट्वीट कर कोरोना वैक्सीन के टीके के अलग अलग दामों पर भी सवाल खड़े किये हैं। जिसके जवाब में अनिल विज ने कहा कि वैक्सीन के दाम कंपनी और केंद्र ने तय किये हैं। अनिल विज ने कहा कि हरियाणा में वैक्सीन की कमी नहीं आने दी जाएगी और 1 मई से 18 वर्ष से ऊपर की उम्र के लोगों को वैक्सीन पूरी तरह फ्री लगाई जाएगी।
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS