स्वास्थ्य मंत्री अनिल विज बोले- प्रदेश में अब पीएचसी स्तर पर ईसीजी व एक्सरे की मिलेगी सुविधा

Yamunanagar News : हरियाणा के गृह एवं स्वास्थ्य मंत्री अनिल विज (Anil Vij) ने कहा कि प्रदेश में अब पीएचसी स्तर पर ईसीजी व एक्सरे की सुविधा मुहैया करवाई जाएगी। राज्य की करीब 162 पीएचसी (PHC) को चिन्हित किया गया है। जिन्हें तोड़कर नया बनाया जाएगा और इनका डिजाइन एक जैसा होगा। उन्होंने बृहस्पतिवार को यमुनानगर में मुख्यमंत्री मनोहर लाल द्वारा 46 स्वास्थ्य सेवाओं के उदघाटन किए जाने के अवसर पर कहे।
स्वास्थ्य मंत्री अनिल विज ने कहा कि उन्होंने स्वास्थ्य विभाग को आदेश दिए हैं कि पीएचसी लेवल तक ईसीजी और एक्सरे मशीन की सुविधा मुहैया करवाई जाए। ताकि लोगों को लाभ मिल सके। इस सुविधा को मुहैया करवाने के लिए विभाग ने योजना तैयार कर दी है। उन्होंने कहा कि हमारी सरकार आने से पहले प्रदेश में नीली पीली गोलियां देकर लोगों का इलाज किया जाता था। लेकिन जब से हमारी सरकार सत्ता में आई है हमने फैसला किया है कि हम जो भी दवाई लेंगे वह डब्ल्यूएचओ जीएमपी लेंगे। हम उससे नीचे के मापदण्ड की कोई दवाई नहीं ले रहे हैं। इसी प्रकार यूएस एपडीए प्रमाणित उपकरणों को अस्पतालों हेतू लिया जा रहा है. क्योंकि जब तक अच्छे उपकरण नहीं होंगें तब तक डाक्टर अच्छा इलाज नहीं कर सकते।
स्वास्थ्य मंत्री अनिल विज ने कहा कि हमारा प्रयास है कि सभी जिला अस्पतालों में एक्सरे की मशीन, अल्ट्रासाउंड, एमआरआई और कैथ लैब संचालित हो। उन्होंने बताया कि वर्तमान में राज्य के चार जिलों अंबाला, यमुनानगर, फरीदाबाद और गुरूग्राम में कैथ लैब संचालित हैं। उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री की सोच के कारण हम स्वास्थ्य विभाग का ढांचा पूरी तरह से बदलना चाहते हैं।
एक निर्णय से 400 निजी अस्पताल हुए एनएबीएच
स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्री अनिल विज ने कहा कि हमारे एक निर्णय से राज्य के लगभग 400 निजी अस्पताल एनएबीएच हो गए। इसी प्रकार से सरकारी अस्पतालों को एनक्वेष मापदण्ड से सर्टिफाईड किया जा रहा हैं। इसके अलावा ई.उपचार के माध्यम से सभी स्वास्थ्य सुविधाओं को आपस में जोडा जा रहा है। ताकि सभी स्वास्थ्य सुविधाओं में ऑनलाईन के माध्यम से मरीजों की जानकारी उपलब्ध हो सकें।
प्रदेश के 17 जिलों में स्वास्थ्य सेवाओं का हुआ शुभारंभ
स्वास्थ्य मंत्री अनिल विज ने कहा कि अंबाला शहर, अंबाला छावनी, यमुनानगर व पानीपत सहित अनेक स्थानों पर स्वास्थ्य विभाग को पूरी तरह से बदलने की कोशिश की जा रही है और उसी कोशिश में आज 46 स्वास्थ्य सेवाएं ओर जुड़ने जा रही हैं। जिसमें सिवानी, ड्टिावानी, करनाल आदि के अस्पताल शामिल हैं। उन्होंने कहा कि आज का दिन हरियाणा के इतिहास में एक स्वर्णिम दिन के नाम से जाना जाएगा क्योंकि मुख्यमंत्री मनोहर लाल द्वारा बटन दबाकर हरियाणा के 17 जिलों में स्वास्थ्य सेवाओं का उद्घघाटन किया गया है। उन्होंने कहा कि प्रदेश की भाजपा सरकार स्वास्थ्य क्षेत्र में अभूतपूर्व काम कर रही है। इस अवसर पर शिक्षा मंत्री कंवरपाल, विधायक धनश्याम दास अरोड़ा, भाजपा जिला अध्यक्ष राजेश सपरा, हरियाणा समाज कल्याण बोर्ड की चेयरपर्सन रोजी मलिक आनंद आदि मौजूद रहे।
ये भी पढ़ें- युवती को लव जिहाद में फंसाया, शादी करने के बाद निकाह किया, अपहरण व दुष्कर्म का केस दर्ज
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS