Health Minister Anil Vij बोले : स्वास्थ्य सुविधाओं से संबंधित मैपिंग का लगभग पूरा हो चुका कार्य

Health Minister Anil Vij बोले : स्वास्थ्य सुविधाओं से संबंधित मैपिंग का लगभग पूरा हो चुका कार्य
X
अनिल विज ने कहा कि स्वास्थ्य सुविधाओं से संबंधित मैपिंग का कार्य लगभग पूरा हो चुका है। हमें उम्मीद है कि जल्द ही एजेंसी स्वास्थ्य विभाग को यह रिपोर्ट सौंप देगी। वर्तमान में रेवाड़ी जिले के गुरावड़ा में रेवाड़ी-झज्जर (एन एच- 71) राजमार्ग पर एक सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र कार्यरत है जो प्राथमिक ट्रॉमा केयर सेवा सहित 24 घंटे आपातकालीन सेवाएं प्रदान कर रहा है।

Haryana Monsoon Session : हरियाणा के स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्री अनिल विज ने कहा कि स्वास्थ्य सुविधाओं से संबंधित मैपिंग का कार्य लगभग पूरा हो चुका है। हमें उम्मीद है कि जल्द ही एजेंसी स्वास्थ्य विभाग को यह रिपोर्ट सौंप देगी। वर्तमान में रेवाड़ी जिले के गुरावड़ा में रेवाड़ी-झज्जर (एन एच- 71) राजमार्ग पर एक सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र कार्यरत है जो प्राथमिक ट्रॉमा केयर सेवा सहित 24 घंटे आपातकालीन सेवाएं प्रदान कर रहा है।

उन्होंने कहा कि गुरावड़ा से एक छोर पर 21 किलोमीटर की दूरी पर जिला नागरिक अस्पताल रेवाड़ी में ट्रॉमा सेंटर स्थित है, वहीं दूसरे छोर पर 27 किलोमीटर की दूरी पर जिला नागरिक अस्पताल झज्जर स्थित है, जो 24 घंटे ट्रॉमा केयर सेवा प्रदान कर रहे हैं। रेवाड़ी झज्जर (एन एच- 71) राजमार्ग पर दुर्घटनाग्रस्त / ट्रॉमा मरीजों को इन नजदीकी ट्रॉमा केयर संस्थानों में निश्चित देखभाल मिल रही है। उन्होंने बताया कि भारत सरकार के दिशा निर्देश है कि एक ट्रामा सेंटर का दूसरे ट्रामा सेंटर से दूरी कम से कम 50 किलोमीटर होनी चाहिए जबकि यह 21 किलोमीटर की दूरी पर ट्रामा सेंटर बने हुए हैं। हर अस्पताल के पास एंबुलेंस अटैच है और लाईफ स्पोर्ट सिस्टम लगे हुए हैं। गुरावडा सामुदायिक केंद्र में जो भी संभव होगा, वह स्वास्थ्य से संबंधित उपकरण इत्यादि की सुविधा दे दी जाएगी।

उन्होंने बताया कि जैसे दिल्ली से पानीपत के बीच में कोई अस्पताल नहीं हैं और राई के पास एक ट्रामा सेंटर बनाने की आवश्यकता आ रही है, जिसके संबंध में वहां से विधायक द्वारा मांग भी की गई है। हम केवल ट्रामा सेंटर नहीं बना सकते, क्योंकि वहां पर स्टाफ पूरा देना पड़ता है, इसलिए हम ट्रामा सेंटर वहां पर बनाना चाहते हैं जो पूर्णत एक अस्पताल हो, ताकि वहां के डाक्टर शेष समय पर सारा कार्य करें। जहां पर अस्पताल के मापदंड पूरे होते होंगे तो वहां पर ट्रामा सेंटर बनाया जाएगा।

चरखी दादरी में भूमि चिंहित होने पर शुरू होगी राजकीय चिकित्सा महाविद्यालय स्थापित करने की योजना

उन्होंने कहा कि हरियाणा बजट सत्र 2022-23 के दौरान मुख्यमंत्री ने जिला चरखी दादरी में राजकीय चिकित्सा महाविद्यालय स्थापित करने की घोषणा की थी। विभाग राजकीय चिकित्सा महाविद्यालय की स्थापना के लिए भूमि के चयन की प्रक्रिया में है। भूमि चिन्हित होने के बाद परियोजना पर कार्यवाही शुरू करवा दी जाएगी। भिवानी-महेंद्रगढ़ के सांसद धर्मबीर सिंह से 9 मई, 2022 को एक प्रस्ताव प्राप्त हुआ है कि ग्राम पंचायत बिरही कला इस परियोजना हेतु 102 एकड़ भूमि निशुल्क देने को तैयार है। इसी प्रकार, बाढ़डा की विधायक नैना सिंह चौटाला से 10 अगस्त, 2022 को एक प्रस्ताव प्राप्त हुआ है कि ग्रामसभा घसोला ने इस परियोजना के लिए 102 एकड़ पंचायत भूमि निशुल्क देने का प्रस्ताव पारित किया है। इस संबंध में कमेटी बना दी गई है और जल्द ही मुआयना करके उपयुक्त जगह मिलने पर कार्यवाही आरंभ कर दी जाएगी।

यह भी पढ़ें - Rohtak : प्रथम स्वतंत्रता दिवस पर राष्ट्रीय ध्वज को सलामी देने वाले पूर्व मेजर चंद्र सिंह मलिक पंच तत्व में विलीन

Tags

Next Story