स्वास्थ्य मंत्री अनिल विज ने अस्पतालों में ओपीडी और सर्जरी का ब्योरा मांगा

चंडीगढ़। "कोरोना संक्रमण" के भय और संक्रमित मरीजों की संख्या को देखते हुए प्रभावित हुई सामान्य सर्जरी और ओपीडी को लेकर हरियाणा के स्वास्थ्य मंत्री अनिल विज (Health Minister Anil Vij)
गंभीर नजर आ रहे हैं। महानिदेशक स्वास्थ्य सेवाएं को निर्देश जारी करते हुए सभी जिला अस्पतालों (Hospitals) से लेकर सीएचसी, पीएचसी में ओपीडी और सर्जरी को अब सामान्य करने की हिदायत जारी कर दी है। सेहत मंत्री ने साफ कर दिया है कि ओपीडी और सर्जरी के मामले में किसी भी जिले से शिकायत नहीं मिलनी चाहिए।
हरियाणा के स्वास्थ्य मंत्री अनिल विज ने राज्य के विभिन्न जिलों में अस्पतालों के अंदर चल रही ओपीडी और सर्जरी आदि का ब्योरा व प्रतिदिन की रिपोर्ट भी मांग ली है। हरियाणा सिविल सचिवालय एमएलए डिस्पेंसरी से लेकर पंचकूला जिला अस्पताल के साथ साथ राज्य के बाकी जिलों में चल रहे कामकाज, ओपीडी के हालात, रोजमर्रा में बनने वाली पर्चियों आदि पर पैनी नजर रखने के लिए कहा है।
कोविड के नाम पर कामचोरी करने वालों पर कसेगा शिकंजा
खासतौर पर राज्य के विभिन्न जिलों के अस्पतालों में कोविड के नाम पर बहानेबाजी और काम नहीं करने वालों को लेकर भी शिकायतें मिलने के बाद में सेहतमंत्री ने इसे गंभीरता दिखाते हुए कोई भी शिकायत बर्दाश्त नहीं करने की बात भी अधिकारियों को बता दी है। खुद डीजी हेल्थ सूरजभान कांबोज को मंत्री ने साफ कर दिया है कि वे रोजाना की रिपोर्ट और कामकाज पर नजर रखें, जिन जिलों में ज्यादा शिकायतें हैं, वहां पर काम नहीं करने वालों को सूचीबद्ध करें।
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS