AJL प्लाट आंवटन मामले में भूपेंद्र हुड्डा की याचिका पर सुनवाई स्थगित

AJL प्लाट आंवटन मामले में भूपेंद्र हुड्डा की याचिका पर सुनवाई स्थगित
X
पूर्व सीएम भूपेंद्र हुड्डा के वकील कपिल सिब्बल ने निजी कारणों का हवाला देकर मामले की सुनवाई स्थगित करने का आग्रह किया था।

पंजाब एवं हरियाणा हाई कोर्ट ने हरियाणा के पूर्व मुख्यमंत्री भूपेंद्र सिंह हुड्डा के एजेएल ( AJL ) भूखंड के पुन: आवंटन मामले में दायर याचिका पर सुनवाई 10 सितम्बर तक स्थगित कर दी है। हुड्डा के वकील कपिल सिब्बल ने निजी कारणों का हवाला देकर मामले की सुनवाई स्थगित करने का आग्रह किया था।

हाई कोर्ट ने इडी कोर्ट के आरोप तय करने पर रोक जारी रखते हुए मामले की सुनवाई टाल दी। इस मामले में हुड्डा ने पंचकूला के एजेएल प्लाट आवंटन मामले में मनी लांड्रिंग मामले में उनके खिलाफ आरोप तय करने के इडी के विशेष न्यायाधीश द्वारा पारित हालिया आदेश पर सवाल उठाया है। हुड्डा ने पंचकूला कोर्ट के पांच जुलाई के आदेश को बेहद मनमाना और आपत्तिजनक करार देते हुए कहा है कि इडी के विशेष न्यायाधीश पंचकूला ने मामले में आरोप तय करने का मन बना लिया है और उन्हें केस की निष्पक्षता पर आशंका है।

Tags

Next Story