बहादुरगढ़ में दिल दहला देने वाली वारदात : बेटा-बेटी को मारकर, फिर पिता ने भी लगाई फांसी

बहादुरगढ़ में दिल दहला देने वाली वारदात : बेटा-बेटी को मारकर, फिर पिता ने भी लगाई फांसी
X
मृतकों की पहचान 37 वर्षीय कर्मबीर, 13 वर्षीय मुस्कान और 11 वर्षीय तनुज के रूप में हुई है। फिलहाल पुलिस मामले की हर एंगल से जांच में जुटी हुई है।

Bahadurgarh News : हरियाणा के बहादुरगढ़ क्षेत्र के गंगडवा गांव में दिल दहला देने वाली वारदात को अंजाम दिया गया। शनिवार की रात पिता ने पुत्र व पुत्री की हत्या करने के बाद खुद फांसी लगा ली। घटना की जानकारी पर ग्रामीणों में सनसनी फैल गई। सूचना पर बादली थाना पुलिस ने गांव पहुंचकर जांच पड़ताल की और शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा। गांव में भी मातम पसरा हुआ है।

मिली जानकारी के अनुसार, कर्मबीर दिल्ली में क्लस्टर बस चलता था। रात के समय उसका अपनी पत्नी के साथ झगडा हुआ था। जब पत्नी, कर्मबीर की मानसिक स्थिति को देखते हुए अपने जेठ के परिवार को सूचना देने गई तो इसी बीच कर्मबीर ने पहले तो अपने बेटे और बेटी को फांसी के फंदे पर लटका दिया। जिससे उनकी मौके पर ही मौत हो गई और उसके बाद कर्मबीर ने खुद भी फांसी का फंदा लगाकर आत्महत्या कर ली। जब उसकी पत्नी और कर्मबीर के भाई का परिवार वापस घर पहुंचा तो दरवाजा बंद था। जैसे ही दरवाजा खोला गया तो अंदर के हालात देखकर सबके पांव तले जमीन खिसक गई। फंदे पर तीन लाशें लटकी हुई थी। आनन-फानन में पुलिस को मामले की सूचना दी गई। जिसके बाद पुलिस मौके पर पहुंची और फोरेंसिक टीम को भी मौके पर बुलाया।

घटना को लेकर ग्रामीणों में कई तरह की चर्चाएं हैं। वहीं पूछताछ में अभी तक घरेलू विवाद सामने आया है। फिलहाल पुलिस मामले की हर एंगल से जांच में जुटी हुई है। मृतकों की पहचान 37 वर्षीय कर्मबीर, 13 वर्षीय मुस्कान और 11 वर्षीय तनुज के रूप में हुई है।

डीएसपी धर्मवीर सिंह का कहना है कि फिलहाल परिजनों ने इस मामले में किसी भी तरह की लिखित शिकायत नहीं दी है। लेकिन लोगों से मिली जानकारी के अनुसार कर्मबीर ने नवीन नाम के अपने एक दोस्त को फाइनेंस पर गाडी दिलवाई थी। जिसकी नवीन ने किस्त नहीं भरी और गाडी भी बेच दी। उसके बाद बैंक वालों ने कर्मबीर की जमीन कुर्क करने के आदेश दिए थे। लेकिन सरपंच द्वारा आश्वासन देने के बाद कुर्की नहीं की गई थी। बैंक के सात-आठ लाख रुपए नहीं देने पर जमीन कुर्की के आदेश होने से कर्मबीर परेशान चल रहा था।

ये भी पढ़ें- लोकसभा चुनाव की बिछने लगी बिसात : भिवानी-महेंद्रगढ़ सीट पर 5 चेहरे आए सामने

Tags

Next Story