रोहतक में दिल दहला देने वाली वारदात : एक ही परिवार के चार लोगों की मौत, पत्नी-बेटा और बेटी के गले रेते

रोहतक: जींद बाईपास स्थित बरसी नगर में मंगलवार को एक मकान में चार शव मिलने से हड़कम्प मच गया। सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची और छानबीन शुरू कर दी। पुलिस ने मौके से एक सुसाइड नोट भी बरामद किया है। इसके आधार पर माना जा रहा है कि आरएमपी डॉक्टर ने डिप्रेशन के चलते पत्नी, बेटा बेटी की गला काट कर हत्या कर दी। इसके बाद आरोपित ने खुद शराब और इंजेक्शन लेकर आत्महत्या की है। पुलिस मामले की जांच की जा रही है।
मामले के अनुसार, किला जफरगढ़ निवासी 35 वर्षीय विनोद अपने परिवार के साथ बरसी नगर में अपने मकान में रहता था। विनोद अपना क्लीनिक चलाता था जबकि उसकी पत्नी प्राइवेट स्कूल में नौकरी करती थी। मकान में विनोद, उसकी पत्नी 30 वर्षीय सोनिया, लड़की युविका (7) व लड़का अंश (5) साल मृत अवस्था में पाए गए हैं। पत्नी, लड़की व लड़के की गर्दन तेजधार हथियार से काटी गई है। इसके अलावा हत्या से पहले परिवार को नशीला पदार्थ भी दिया गया है। हत्या में सब्जी काटने वाले चाकू का इस्तेमाल किया गया है। विनोद के शव के पास मौके पर इंजेक्शन व शराब की बोतल मिली है। घटना का पता उस समय चला लगा जब विनोद के छोटे भाई विक्रम उर्फ सोनू ने परिवार को कई फोन किए, लेकिन किसी ने फोन नहीं उठाया। इसके बाद उसने मकान पर आकर गेट खोला।
अलग अलग कमरे में मिले शव
विक्रम मकान के अंदर गया तो विनोद और पूरा परिवार मृत अवस्था में मिले। महिला व बच्चों के शव एक कमरे में मिले हैं जबकि विनोद का शव दूसरे कमरे में मिला। विक्रम ने ही पुलिस और गांव में परिवार को को सूचना दी। इसके बाद डीएसपी मुख्यालय डॉ. रविंद्र कुमार, सिटी थाना प्रभारी देशराज, एफएसएल इंचार्ज डॉ. सरोज दहिया ने मौके का निरीक्षण किया। पुलिस ने शवों को पोस्टमार्टम के लिए पीजीआई भेज दिया। अब तक की जांच के बाद पुलिस का मानना है कि डॉक्टर ने पहले परिवार की हत्या की। इसके बाद खुद भी आत्महत्या कर ली। मौत के कारण पोस्टमार्टम रिपोर्ट के बाद पूरी तरह से स्पष्ट हो पाएंगे।
विनोद काफी समय से डिप्रेशन में था। इसका जिक्र उसने सुसाइड नोट में किया है। उसने पहले पत्नी, बच्चों की चाकू से गला काट कर हत्या की है। इसके बाद उसने इंजेक्शन और शराब का सेवन कर आत्महत्या की है। इससे पहले उसने रस्सी से फंदा लगाने का भी प्रयास किया था। शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है। पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद पूरी तरह से मौत के कारण स्पष्ट हो सकेंगे। मामले की गहनता से जांच की जा रही है। डॉ. रविंद्र कुमार, डीएसपी
Tags
- #Haryana News
- #Haryana News in hindi
- #Rohtak News
- #Rohtak Crime News
- 4 death in rohtak
- #Rohtak Murder Case
- rohtak murder today
- family member murder in rohtak today
- #Police
- #Rohtak
- Crime New
- big murder
- big murder in rohtak
- #Rohtak News
- #Rohtak Crime News
- 4 death in rohtak
- #Rohtak Murder Case
- rohtak murder today
- family member murder in rohtak today
- #Police
- #Rohtak
- Crime New
- big murder
- big murder in rohtak
- #Rohtak News
- #Rohtak Crime News
- 4 death in rohtak
- #Rohtak Murder Case
- rohtak murder today
- family member murder in rohtak today
- #Police
- #Rohtak
- Crime New
- big murder
- big murder in rohtak
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS