गर्मी का कहर : अस्पतालों में पहुंच रहे डायरिया, एलर्जी व बीपी के मरीज, ओपीडी में चालीस फीसदी की बढ़ोतरी

गर्मी का कहर : अस्पतालों में पहुंच रहे डायरिया, एलर्जी व बीपी के मरीज, ओपीडी में चालीस फीसदी की बढ़ोतरी
X
चिकित्सकों के अनुसार ऐसे में मेडिसन की ओपीडी बढ़ी हैं। पिछले सप्ताह पहले तक जहां अमूमन पांच से छह सौ ओपीडी रहती थी वहीं अब यह आंकड़ा आठ सौ पार करने लगा है।

हरिभूमि न्यूज. झज्जर

जेठ माह शुरू हो चुका है और गर्मी का कहर अब और अधिक दिखने लगा है। भीष्ण गर्मी के चलते जहां पारा आए दिन ऊंचाइयों को छूता जा रहा है। जिसके चलते लोगों का घरों से निकला मुश्किल कर दिया है। हालांकि अबकी बार गर्मी का असर अप्रैल माह से ही दिखना शुरू हो गया था जबकि जून में पड़ने वाली भंयकर गर्मी का सामना करना अभी बाकी है। ऐसे में जहां बाजार के दुकानदारों को मंदी की मार का सामना करना पड़ रहा है वहीं जिद करके घरों से बाहर खेलने वाले बच्चे डिहाइड्रेशन के शिकार हो रहे हैं। इसी बीच बिजली की आंख मिचौनी भी आमजन की परेशानी में आग में घी डालने का कार्य कर रही है।

अस्पताल में आने वाली नियमित ओपीडी में भी इजाफा दर्ज किया जा रहा है। बीते सप्ताह से पड़ रही गर्मी के चलते सामान्य दिनों की अपेक्षा तीस से चालीस फीसदी की वृद्धि दर्ज की गई है। चिकित्सकों के अनुसार ऐसे में मेडिसन की ओपीडी बढ़ी हैं। पिछले सप्ताह पहले तक जहां अमूमन पांच से छह सौ ओपीडी रहती थी वहीं अब यह आंकड़ा आठ सौ पार करने लगा है। अस्पताल में डायरिया, एलर्जी और बीपी के रोगी पहुंच रहे हैं। चिलचिलाती धूप ने बच्चों, महिलाओं, बुजुर्गों सभी की मुश्किलें बढ़ा दी। हालांकि बढ़ती गर्मी को देखते हुए प्रदेश सरकार द्वारा स्कूली समय में भी बदलाव किया गया है लेकिन इससे विद्यार्थियों को आंशिक राहत मिली है। विशेषज्ञ आगामी दिनों में भी गर्मी से राहत नहीं मिलने का अनुमान लगा रहे है।

ये रखे सावधानी :

  • अपने शरीर को कपड़े आदि से ढांप कर रखें।
  • अधिक तले हुए भोजन को ग्रहण करने से बचें।
  • चाय-कॉफी और नमकीन का प्रयोग कम करें।
  • रोजाना अधिक से अधिक पानी पीने का प्रयास करें।
  • यदि रोजाना थकान महसूस हो रही है तो इसे नजर अंदाज न करें और चिकित्सक की सलाह लें।
  • इसके अलावा हीट स्ट्रोक, पसीना न आने जैसे लक्षण दिखाई देने पर भी चिकित्स से परामर्श लें।
  • जहां तक हो सके तेज धूप में बाहर निकलने से बचें।
  • जब निकलना जरूरी हो तभी घरों से बाहर जाएं अन्यथा दोपहर के समय बारह बजे से सायं चार बजे तक निकलना स्थगित करें।
  • हल्के रंग के कपडे़ पहने तथा टोपी के साथ सनस्क्रीन का इस्तेमाल करें।

Tags

Next Story