Bhiwani Zoo : चिड़ियाघर में कोरोना को देखते हुए बदले नियम, केवल 20 व्यक्ति ही करेंगे एंट्री

हरिभूमि न्यूज : भिवानी
अब सर्दी को देखते हुए जानवरों के लिए भी चिडि़याघर में इंतजामात कर दिए गए है। पक्षियों के लिए पर्दे लागए गए हैं तो साथ ही जानवरों के लिए हीटर का प्रबंध विभाग के द्वारा कर दिया गया है। चिड़ियाघर में पक्षी व जानवरों को किसी प्रकार की समस्या ना आये इसके लिए वाइल्ड लाइफ विभाग ने इंजमात कर दिए है। साथ ही कोरोना की गाइडलाइन का भी प्रयोग किया जा रहा है। लोगों को बिना मास्क के एंट्री नही दी जा रही है।
चिडि़याघर के वाइल्ड लाइफ इंस्पेक्टर ज्योति कुमार ने बताया कि सर्दी के कारण पक्षियों के लिए पर्दे लगा दिए गए है वही जानवरों के लिए हीटर का प्रबंध किया गया है। उन्होंने बताया कि कोरोना को देखते हुए एक साथ केवल 20 लोगों को ही चिड़ियाघर मे आने की अनुमति दी जा रही है। जो लोग अंदर आते है उनका सभी का एड्रेस व मोबाइल नंबर भी लिया जा रहा है।
बता दें कि कोरोना की लहर से बचने के स्वास्थ्य विभाग लोगो को वेक्सीन के लिए जागरूक कर रहा है। लगातार जागरूकता अभियान चलाने के बाद भी भिवानी में 38 हजार बच्चों ने ही वैक्सीन कगवाई है जबकि 60 हजार बच्चों को वेक्सीन लगनी थी। कोरोना की प्रथम डॉज भिवानी में 100 प्रतिशत हो चुकी है। दूसरी डॉज भी 86 प्रतिशत तक हो चुकी है।
स्वास्थ्य विभाग दूसरी डोज के लिए भी लोगाें को लगातार जागरूक कर रहा है। बच्चों के मामले में भी माता पिता जागरूकता नही दिखा रहे है कही न कही उनके मन मे आंशका है कि कही इसके कोई दुष्प्रभाव तो नही होंगे। स्वास्थ्य विभाग के आंकड़ों के अनुसार 3 जनवरी से आयोजित बच्चां की वैक्सीनेशन ने ज्यादा तेजी नही पकड़ी है। अभी तक 38 हजार बच्चों ने ही वेक्सीन लगवाई है।
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS