गुरुग्राम में भारी बारिश का अलर्ट : घर से काम करने की एडवाइजरी जारी, शिक्षण संस्थानों को छुट्टी करने की सलाह

X
By - Manoj Jangra |22 Sept 2022 10:55 PM IST
प्रशासन ने कहा है कि सभी आफिस अपने यहां कार्यरत कर्मचारियों को शुक्रवार को घर से काम करने की अनुमति दें ताकि बारिश की वजह से लगने वाले ट्रैफिक जाम से बचा जा सके।
गुरुग्राम। वीरवार को हुई भारी बारिश के बाद शुक्रवार 23 सितंबर को भी भारी बारिश के पूर्व अनुमान को देखते हुए गुरुग्राम जिला प्रशासन ने सभी कारपोरेट कार्यालयों और निजी संस्थानों के लिए एडवाइजरी जारी की है।
प्रशासन ने कहा है कि वे अपने यहां कार्यरत कर्मचारियों को शुक्रवार को घर से काम करने की अनुमति दें ताकि बारिश की वजह से लगने वाले ट्रैफिक जाम से बचा जा सके और सड़क व ड्रेन बनाने वाली एजेंसियाँ उनकी मरम्मत और रखरखाव का कार्य आसानी से कर सकें। जिले में स्थित सभी निजी शिक्षण संस्थानों को भी सलाह दी गई है कि वे 23 सितंबर को जनहित में अपने स्कूल अथवा कॉलेज में अवकाश घोषित करें।
Next Story
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS