बीपीएल राशन कार्ड और पीपीपी से जुड़े समाधान के लिए करनाल सरल केंद्र में बनाया गया हैल्पडेस्क

बीपीएल राशन कार्ड और पीपीपी से जुड़े समाधान के लिए करनाल सरल केंद्र में बनाया गया हैल्पडेस्क
X
डॉ. वैशाली शर्मा ने कहा कि 1 लाख 80 हजार रुपये से ज्यादा आय वाले परिवारों के बीपीएल राशन कार्ड काटे गए हैं।

करनाल : करनाल की अतिरक्ति उपायुक्त डॉ. वैशाली शर्मा ने कहा कि बीपीएल राशन कार्ड व परिवार पहचान पत्र से जुड़ी किसी भी समस्या के निवारण के लिए जिला सरल केंद्र में हैल्प डेस्क बनाया गया है। इस हैल्प डेस्क में नागरिक संसाधन सूचना विभाग (क्रीड) व जिला प्रशासन के कर्मचारी मौजूद होंगे।

डॉ. वैशाली शर्मा ने कहा कि इस हैल्प डेस्क पर कोई भी व्यक्ति परिवार पहचान पत्र से जुड़ी त्रुटि व बीपीएल कार्ड से जुड़ी जानकारी ले सकता है या फिर इसमें सुधार करवा सकता है। उन्होंने कहा कि परिवार पहचान पत्र से जुडऩे के बाद बीपीएल राशन कार्ड धारकों की लस्टि अपडेट हुई है। ऐसे में कुछ लोगों के राशन कार्ड कटे भी हैं। डॉ. वैशाली शर्मा ने आम जनता से अपील की है कि वे शांतिपूर्ण माहौल में अपने राशन कार्ड को ठीक करवाएं। किसी भी व्यक्ति को जिला प्रशासन की ओर से किसी भी प्रकार की कोई दिक्कत नहीं होगी। उनकी समस्याओं का तत्काल समाधान किया जाएगा।

1 लाख 80 हजार रुपये से ज्यादा आमदनी वाले परिवारों के कटे हैं बीपीएल राशन कार्ड

अतिरक्ति उपायुक्त डॉ. वैशाली शर्मा ने कहा कि 1 लाख 80 हजार रुपये से ज्यादा आय वाले परिवारों के बीपीएल राशन कार्ड काटे गए हैं। इसके अतिरक्ति जो परिवार पहले बीपीएल की श्रेणी में थे लेकिन अब उनके किसी सदस्य की सरकारी नौकरी लग गई है, तो उनका भी बीपीएल कार्ड काटा गया है। इसके अतिरक्ति पेंशनधारी जिनकी आय 1.80 से ज्यादा है, ऐसे परिवारों का बीपीएल कार्ड भी कटा है।

ऑनलाइन राशन कार्ड बनाने वाला देश का पहला राज्य बना हरियाणा

अतिरक्ति उपायुक्त डॉ. वैशाली शर्मा ने कहा कि हरियाणा ऑनलाइन राशन कार्ड बनाने वाला देश का पहला राज्य बन गया है। पीपीपी के आधार पर पात्र परिवारों का स्वत: ही बीपीएल राशन कार्ड बनाया जा रहा है। पात्र परिवार को महज नजदीकी कॉमन सर्विस सेंटर (सीएससी) व ई-दिशा पर स्वयं जाकर अपना राशन कार्ड प्रिंट करवाना है।

Tags

Next Story