Hisar : घरेलू हिंसा पीड़ितों के लिए शुरू की हेल्पलाइन

हिसार। जिंदल स्टेनलेस की सीएसआर इकाई जिंदल स्टेनलेस फाउंडेशन और द वीमेन ऑफ एलिमेंट्स ट्रस्ट ने देश में घरेलू हिंसा से पीड़ित महिलाओं और बच्चों (Women and children) की मदद के लिए 'स्टेनलेस आशियाना' परियोजना की पहल की है।
परियोजना के तहत एक हेल्पलाइन नंबर - 9310283304 की व्यवस्था की गई है जिस पर कॉल करने वाले को राय-सलाह और कानूनी उपाय की सुविधा मुहैया कराई जाएगी। हरियाणा में घरेलू हिंसा पर सत्र आयोजित किए जाएंगे और निम्न आय वर्ग के लोगों को नि:शुल्क कानूनी सहायता दी जाएगी।
जिंदल स्टेनलेस फाउंडेशन की अध्यक्ष दीपिका जिंदल ने कहा, घरेलू हिंसा ग्रामीण या शहरी इलाकों तक सीमित नहीं है। हमें इस मामले में एक समाज के तौर पर, जिम्मेदार नागरिक के तौर पर मिलकर काम करने की आवश्यकता है। सख्त कानून के बावजूद महिलाओं को जानकारी के अभाव और ऐसी पहलों की कमी से अनेक मुश्किलों का सामना करना पडता है।
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS