विनेश को सस्पेंड करने के बाद उनके ताऊ महावीर फोगाट की प्रतिक्रिया आई सामने, कही ये बात

टोक्यो ओलंपिक (Tokyo Olympics) में पदक जीतने से चूकने के बाद विनेश फोगाट (Vinesh Phogat) को भारतीय कुश्ती महासंघ (WFI) ने अस्थायी रूप से निलंबित कर दिया है। जिसके बाद विनेश के ताऊ द्रोणाचार्य अवॉर्डी महावीर फोगाट ( Mahavir Phogat ) की प्रतिक्रिया सामने आई है। महावीर फोगाट ने कहा कि अनुशासन खेलों का हिस्सा है। अनुशासनहीनता को कोई भी बर्दाश्त नहीं कर सकता। मैं भी एक पहलवान रहा हूं और अनुशासन की पालना करना और उसकी जिम्मेदारी पता है। महावीर फोगाट ने कहा कि विनेश ने अनुशासन तोड़ा है तो खेल फैडरेशन का फैसला सही है। खिलाड़ियाें को ट्रेनिंग में अनुशासन की प्रेरणा दी जाती है। महावीर फोगाट ने कहा कि विनेश ओलंपिक में अच्छी खेली लेकिन बीपी कम होने पर हारने से दुख हुआ है। विनेश ने सिर्फ दूसरी कंपनी की टी-शर्ट पहनी थी।
यह था मामला
बता दें कि विनेश पर ओलंपिक के दौरान अनुशासनहीनता करने का आरोप लगाया गया है जिसके बाद उनसे 16 अगस्त तक नोटिस का जवाब मांगा गया है। कुछ रिपोर्ट्स के अनुसार, हंगरी में कोच वोलेर एकोस के साथ ट्रेनिंग करने के बाद जब विनेश टोक्यो पहुंची थी तो उन्होंने खेल गांव में रहने और भारतीय टीम के अन्य सदस्यों के साथ ट्रेनिंग करने से मना कर दिया था। यही नहीं उन्होंने भारतीय दल के आधिकारिक प्रायोजक शिव नरेश की पोशाक पहनने की बजाय अपने मुकाबलों के दौरान नाइकी की पोशाक पहनी।
वहीं पीटीआई से भारतीय कुश्ती महासंघ ने कहा कि यह अनुशासनहीनता है, उन्हें अस्थाई रूप से निलंबित किया गया है और कुश्ती से जुड़ी सभी गतिविधियों से प्रतिबंधित किया गया है। साथ ही अगर वह नोटिस का जवाब नहीं देती हैं तो वह किसी राष्ट्रीय या अन्य घरेलू प्रतियोगिता में भाग नहीं ले पाएंगी। जिसके बाद आखिरी फैसला कुश्ती महासंघ लेगा। सूत्र ने कहा, " WFI को आईओए (IO) ने फटकार लगाते हुए कहा कि वे अपने खिलाड़ियों को नियंत्रित क्यों नहीं कर पाते? साथ ही आईओए इस संदर्भ में WFI को नोटिस जारी कर रहा है। टोक्यो में मौजूद अधिकारियों ने पीटीआई को बताया था कि विनेश को जब भारतीय टीम की उनकी साथियों सोनम, अंशु मलिक और सीमा बिस्ला के करीब कमरा दिया गया तो उन्होंने हंगामा कर दिया और कहा कि वह कोरोना वायरस से संक्रमित हो सकती हैं क्योंकि ये पहलवान भारत से टोक्यो आई हैं।
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS