अग्निपथ को लेकर ' सैनिकों की खान ' में हाई अलर्ट : छावनी में बदला जिला सचिवालय, 300 से अधिक युवाओं पर केस दर्ज

नरेन्द्र वत्स. रेवाड़ी
अग्निपथ योजना के तहत केंद्र सरकार की ओर से सेना में 4 साल के लिए नौकरी के फैसले का विरोध कर रहे युवाओं के आक्रोश की आशंका को देखते हुए जिला पुलिस हाई अलर्ट मोड पर है। पुलिस ने जिला छावनी पर भारी पुलिस बल तैनात करते हुए कड़ी पूछताछ के बाद ही अंदर जाने की अनुमति देना शुरू कर दिया है। नेशनल हाईवे और दूसरे मार्गों पर जाम की आशंका को देखते हुए पुलिस ने ट्रैफिक डायवर्ट करा दिया है। पुलिस ने गुरूवार को बस स्टैंड के सामने जाम लगाने व तोड़फोड़ के आरोप में 300 से अधिक युवकों के खिलाफ केस दर्ज किया है। एफआईआर बेनामी दर्ज की गई है।
इस योजना के विरोध में युवाओं के गुरुवार को सड़क पर उतरने और लाठीचार्ज का सामना करने के बाद स्थिति पूरी तरह नियंत्रण में है, लेकिन ऐतिहात के तौर पुलिस ने कड़े कदम उठाने शुरू कर दिए हैं। पुलिस ने बस स्टैंड और रेलवे स्टेशन के साथ-साथ अन्य कई स्थानों पर सुरक्षा व्यवस्था कड़ी कर दी है। शुक्रवार सुबह से ही पुलिस ने हर स्थिति से निपटने के लिए मोर्चा सभाल लिया है। दिल्ली-जयपुर, रेवाड़ी-रोहतक और रेवाड़ी-अजमेर नेशनल हाइवे की निगरानी बढ़ा दी है। पुलिस ने युवाओं के विरोध प्रदर्शन को देखते हुए आसलवास कट दिल्ली-जयपुर हाइवे तथा पाल्हावास मोड रेवाड़ी-झज्जर रोड अवरुद्ध होने की सम्भावना जताई है। इन मार्गों से ट्रैफिक डायवर्ट किया जा रहा है। पुलिस खुफिया इंनपुट्स के आधार पर विरोध प्रदर्शन के संभावित स्थानों पर पूरी सतर्कता से निगरानी रख रही है। डीएसपी मोहम्मद जमाल और दूसरे पुलिस अधिकारी पल-पल की जानकारी जुटाने में लगे हुए हैं। जिला सचिवालय में आम लोगों के प्रवेश पर एक तरह से रोक लगा दी है। पूछताछ के बाद जरूरी कार्य वाले लोगों को ही अंदर जाने की अनुमति दी जा रही है।
रेवाड़ी में चप्पे-चप्पे पर तैनात किया पुलिस बल, सार्वजनिक स्थानों की सुरक्षा कड़ी।
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS