कथित संत रामपाल की जमानत याचिका पर हाई कोर्ट ने सुनवाई स्थगित की

कथित संत रामपाल ने अपने खिलाफ बरवाला में 18 नवंबर 2014 में देश विरोधी गतिविधियों, आईपीसी और आर्म्स एक्ट की धाराओं के तहत दर्ज मामले में नियमित जमानत दिए जाने की मांग को लेकर हाई कोर्ट में याचिका दायर की हुई है, उस याचिका पर हाई कोर्ट ने सुनवाई 26 अप्रैल तक स्थगित कर दी है।
मामले में हाई कोर्ट पहले ही हरियाणा सरकार को नोटिस जारी कर जवाब मांग चूका है, इसके साथ ही रामपाल के खिलाफ दर्ज अन्य सभी मामलों की जानकारी भी मांगी हुई है। बता दें कि हाई कोर्ट की आपराधिक अवमानना के मामले में हाई कोर्ट ने रामपाल के खिलाफ गैर-जमानती वारंट जारी किए थे। तब कई दिनों की मशक्कत के बाद सुरक्षा बल रामपाल को बरवाला के आश्रम से गिरफ्तार कर पाए थे, इस दौरान रामपाल के समर्थकों के साथ भारी झड़प भी हुई थी। इसी मामले में रामपाल के खिलाफ बरवाला में 18 नवंबर 2014 में देश विरोधी गतिविधियों, आईपीसी और आर्म्स एक्ट की धाराओं के तहत एफआइआर दर्ज की गई थी। इस मामले में रामपाल सहित उनके 900 के करीब समर्थकों के खिलाफ यह मामला दर्ज किया गया था।
इस मामले में रामपाल को छोड़ कर अन्य सभी आरोपियों को जमानत मिल चुकी है, लेकिन रामपाल की जमानत खारिज होती रही। अब रामपाल ने एक बार फिर इस मामले में नियमित जमानत दिए जाने की मांग को लेकर हाई कोर्ट में याचिका दायर की।
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS