पंजाब और हरियाणा के ब्लड बैंकों में हो रही धांधली पर हाईकोर्ट ने लिया संज्ञान, दोनों सरकारों से मांगी रिपोर्ट

पंजाब और हरियाणा के ब्लड बैंकों में हो रही धांधली पर हाईकोर्ट ने लिया संज्ञान, दोनों सरकारों से मांगी रिपोर्ट
X
हाईकोर्ट ने कहा कि रिपोर्ट में सरकार द्वारा जारी आदेश की जानकारी न हो केवल कोर्ट को यह बताया जाए कि मामले में क्या कार्रवाई की गई है।

चंडीगढ़। पंजाब और हरियाणा में ब्लड बैंकों में हो रही धांधली को लेकर पंजाब व हरियाणा हाईकोर्ट ने संज्ञान लेकर पंजाब एवं हरियाणा सरकार को आदेश दिया है कि वो इस मामले में एक अतिरिक्त स्टेटस रिपोर्ट देकर इस मामले में प्रगति की रिपोर्ट कोर्ट में पेश करें। कोर्ट ने कहा कि रिपोर्ट में सरकार द्वारा जारी आदेश की जानकारी न हो केवल कोर्ट को यह बताया जाए कि मामले में क्या कार्रवाई की गई है। कोर्ट ने सरकार द्वारा की जा रही जांच पर भी सवाल उठाते हुए कहा कि हाईकोर्ट की ओर से कई बार पंजाब व हरियाणा सरकार को आदेश जारी कर ब्लड बैंकों की जांच कर स्टेटस रिपोर्ट दाखिल करने को भी कहा जाता रहा है। लेकिन सरकारों की तरफ से केवल जो रिपोर्ट पेश की जाती है वह केवल कोर्ट के आदेश के आधार पर पेश कर दी जाती है।

हाई कोर्ट को ब्लड बैंकों के नाम पर हो रही धांधली और इस मामले में आरोपित बनाए गए अस्पताल व व्यक्ति के खिलाफ क्या कार्रवाई की गई और इस धंधे के खात्मे के लिए किए गए कार्यों का ब्योरा चाहिए। कोर्ट ने कहा कि एक तरफ खून के नाम पर लोगों की जान से खिलवाड़ हो रहा है और दूसरी तरफ पुलिस आरोपियों को बचाने में जुटी हुई है। कोर्ट ने पंजाब व हरियाणा को अगली सुनवाई के दौरान स्पष्ट और विस्तृत स्टेटस रिपोर्ट पेश करने को कहा है। इस मामले की अगली सुनवाई 23 अप्रैल को होगी।

Tags

Next Story