हाई प्रोफाइल गैंग रेप मामला : करनाल पहुंचीं महिला आयोग की सदस्‍य बोलीं, आरोपित अधिकारी जांच को प्रभावित कर सकता है

हाई प्रोफाइल गैंग रेप मामला : करनाल पहुंचीं महिला आयोग की सदस्‍य बोलीं, आरोपित अधिकारी जांच को प्रभावित कर सकता है
X
करनाल (Karnal) में इस समय 2 हाई प्रोफाइल गैंग रेप मामलों को हरियाणा महिला आयोग ने मामले को संज्ञान में लिया है और इसी दोनाें मामलों की जांच के लिए गुरुवार महिला आयोग की सदस्य नम्रता गौड़ करनाल पहुंची

करनाल। करनाल में इस समय 2 हाई प्रोफाइल गैंग रेप मामलों की जांच चल रही है। इसी के चलते गुरुवार को हरियाणा महिला आयोग (Haryana Women Commission) की सदस्य नम्रता गौड़ करनाल पहुंची । उन्होंने पुलिस (Police) की जांच प्रक्रिया को काफी ढीला बताया। साथ ही उन्होंने ये भी कहा कि गैंगरेप मामले (Gang rape cases) में जिस आरोपित अधिकारी नाम शामिल है वो अपनी कुर्सी पर बैठकर जांच को भी प्रभावित कर सकता हैं।

पहला मामला जब करनाल में गैंग रेप का सामने आया जहां प्रताप पब्लिक स्कूल की एक टीचर ने गैंग रेप के आरोप तहसीलदार राजबख्श और प्रताप पब्लिक स्कूल के मालिक अजय भाटिया पर लगाए। पीड़िता ने कहा कि प्रमोशन और सैलरी बढ़ाने के नाम पर मेरे साथ गैंग रेप हुआ। पुलिस ने जांच कमेटी बना दी एक डीएसपी और महिला थाना इंचार्ज को जांच करने के लिए कहा गया लेकिन वही रटा रटाया जवाब जांच चल रही है। जल्द ही इस मामले में दूध का दूध और पानी का पानी हो जाएगा। तहसीलदार अपनी कुर्सी पर बैठकर लगातार काम कर रहे है।

इसी के चलते आज हरियाणा महिला आयोग की सदस्य नम्रता गौड़ करनाल पहुंची उनका कहना है कि पुलिस का इस मामले में काफी ढीला रवैया है वो जांच करने में काफी देरी कर रही है। जिस अधिकारी के ऊपर गैंगरेप का आरोप लगा है वो अपनी कुर्सी पर बैठकर काम कर रहा है वो जांच को भी प्रभावित कर सकता है। ऐसी स्थिति में अधिकारी को सस्पेंड किया जाना चाहिए। वहीं प्रताप पब्लिक स्कूल के मालिक के खिलाफ भी कड़ी कार्रवाई की जानी चाहिए। नम्रता गौड़ ने कहा कि इसी सिलसिले में वो स्कूल की कुछ टीचर्स से भी मिलेगी।

वहीं एक और गैंग रेप का मामला तरावड़ी में सामने आया जहां पर एक राइस शैलर में 8 लोगों ने बंदूक के दम पर नशीला पदार्थ खिलाकर एक युवती के साथ नौकरी देने का झांसा देकर गैंगरेप किया। वहां भी पुलिस काम कर रही है। नम्रता गौड़ का कहना था कि अगर पुलिस पहले मामले की जांच में थोड़ी तेज़ी दिखाती तो ये मामला सामने ना आता। अपराधियो के हौंसले बुलंद ना होते। अगर पुलिस ढंग से काम करती तो हमें आने की ज़रूरत ना पड़ती।

Tags

Next Story