हाई प्रोफाइल जज की जद में हार्डकोर क्रिमिनल, तारीख पर वीसी की जगह करवाए कोर्ट के दर्शन

हाई प्रोफाइल जज की जद में हार्डकोर क्रिमिनल, तारीख पर वीसी की जगह करवाए कोर्ट के दर्शन
X
लंबे समय से गैंगस्टर की भौंडसी जेल से वीसी से हो रही थी सुनवाई, कोर्ट में पेश करने के आदेशों ने छुड़ा दिए थे पुलिस प्रशासन के पसीने, कड़ी सुरक्षा के बीच गुरूवार को किया गया कोर्ट में पेश, सात पर चार्ज फ्रेम

नरेन्द्र वत्स : रेवाड़ी

चर्चित रणजीत सिंह हत्याकांड में राम रहीम को सजा सुना चुके और एजेएल प्लाट आवंटन मामले में पूर्व सीएम चौ. भूपेंद्र सिंह हुड्डा को चार्ज फेम कर चुके एडिशनल सेशन जज डा. सुशील कुमार गर्ग कुख्यात अपराधियों के लंबित मामलों को जल्द निपटाने के अंदाज में नजर आ रहे हैं। उन्होंने लंबे समय से लंबित गैंगस्टरों और कुख्यात अपराधियों की फाइलों को खंगालकर उन्हें फाइनल स्टेज की ओर आगे बढ़ाना शुरू कर दिया है। इसी कड़ी में लंबे समय से भौंडसी जेल में बंद हत्या, हत्या के प्रयास और आर्म्स एक्ट सहित आईपीसी की कई धाराओं में आरोपी 7 कुख्यात बदमाशों की फाइलों को आगे बढ़ाकर उन्हें चार्जफ्रेम कर दिया है।

एनसीआर की कुख्यात गैंग के इस क्षेत्र के सरगना माने जाने वाले चांद राम और सूबेसिंह सहित 7 आरोपी कई सालों से जेल में विचाराधीन कैदी के रूप में बंद हैं। इन सभी आरोपियों पर हत्या और हत्या के प्रयास से लेकर कई आपराधिक धाराओं के तहत केस दर्ज हैं। मॉडल टाउन थानांर्गत दर्ज एफआईआर नं. 211/20 में चांदराम, रितिक सैनी, आकाश, मनीष और अनिल पंडित को आरोपी बनाकर पुलिस की ओर से उनके खिलाफ चार्जशीट दायर की हुई है। एक अन्य एफआईआर नं. 88/18 में चांदराम, अमित, अनिल पंडित व सूबेसिंह हत्या, हत्या के प्रयास और आर्म्स एक्ट समेत कई धाराओं के तहत आरोपी हैं।

चांदराम और सूबेसिंह को सबसे कुख्यात माना जाता है। इन दोनों पर डेढ़ दर्जन से अधिक आपराधिक मामले दर्ज हैं। यह आरोपी भौंडसी जेल में बंद हैं। अभी तक इनके मामलों की सुनवाई वीसी से होती रही है। सुनवाई के बाद अगली तारीखें भी लंबी लगीं, लेकिन एडिशनल सेशन जज डा. सुशील कुमार गुप्ता ने 28 जुलाई को इन केसों की सुनवाई के लिए सभी आरोपियों को कोर्ट में व्यक्तिगत तौर पर हाजिर करने के आदेश जारी कर दिए थे। इन आदेशों के बाद अपराध अनुसंधान शाखा और पुलिस प्रशासन के पसीने छूट गए थे। इन कुख्यात बदमाशों को कोर्ट में पेश करने के कड़े सुरक्षा इंतजामों की जरूरत थी। आखिर पुलिस प्रशासन ने इन आरोपियों को कड़ी सुरक्षा के बीच गत गुरूवार को कोर्ट में पेश कर दिया।

6 और 12 सितंबर को अगली सुनवाई

अदालत में आरोपियों के पेश होने के बाद माननीय जज ने आरोपियों पर चार्ज फेम करते हुए अगली तारीख एक मामले में 6 सितंबर और दूसरे मामले में 12 सितंबर तय की है। इन तारीखों पर सुनवाई वीसी के माध्यम से ही की जाएगी। कोर्ट में पेश करते समय अदालत परिसर में भारी पुलिस बल तैनात किया गया था। पुलिस प्रशासन की ओर से किसी को इस बात की भनक भी नहीं दी थी कि कुख्यात बदमाशों को अदालत में पेश किया जा रहा है। पुलिस सूत्रों के अनुसार इसके बावजूद इन आरोपियों के कई परिचित युवक पेशी के समय अदालत परिसर के आसपास घूमते देखे गए।

लंबे समय बाद मिली खुली हवा

पुलिस सूत्रों के अनुसार इन आरोपियों ने कोर्ट में पेश होते समय बताया कि लंबे समय बाद व्यक्तिगत पेशी से उन्हें कम से कम जेल से बाहर की हवा खाने का मौका तो मिल गया। इनमें से कुछ कुख्यात बदमाशों को बेड़ियों में लाया गया था। चार्ज फे्रम होने के बाद इनके मामलों की सुनवाई अब जल्दी-जल्दी हो सकेगी।

Tags

Next Story