तेज रफ्तार गाड़ी ने गोवंशाें को रौंदा, चार की मौत

तेज रफ्तार गाड़ी ने गोवंशाें को रौंदा, चार की मौत
X
हादसे के बाद आरोपित चालक गाड़ी छोड़कर भाग गया। इस घटना पर जीव प्रेमियों ने दुख व रोष जताया है। रोहद में यूनियन के नजदीक यह हादसा हुआ।

हरिभूमि न्यूज. बहादुरगढ़

गांव रोहद में रविवार की रात को दर्दनाक हादसा हो गया। यहां एक तेज रफ्तारी कार ने सड़क से गुजर रहे कई गोवंशों को रौंद डाला। अधिक चोट लगने से चार गोवंशों की मौत हो गई। जबकि कुछ गोवंश उपचारधीन हैं। वहीं हादसे के बाद आरोपित चालक गाड़ी छोड़कर भाग गया। इस घटना पर जीव प्रेमियों ने दुख व रोष जताया है। रोहद में यूनियन के नजदीक यह हादसा हुआ।

जानकारी के अनुसार, सड़क से कुछ गोवंश गुजर रहे थे। इसी दौरान बेहद तेज रफ्तार से क्रेटा गाड़ी आई और गोवंशों को टक्कर मारकर आगे बढ़ती चली गई। एक के बाद एक कई गोवंश चपेट में आ गए। इस दौरान गाड़ी भी आगे से बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गई, लेकिन एयरबैग खुलने से चालक का बचाव हो गया। हादसे के बाद चालक गाड़ी छोड़कर कहीं चला गया। गाड़ी की चपेट में आने से आधा दर्जन से अधिक गोवंश लहुलूहान थे। देखते ही देखते मौके पर भीड़ जुटनी शुरू हो गई। पुलिस भी मौके पर पहुंची। इसके बाद गो उपचार केंद्र से टीम को बुलाया गया। एंबुलेंस के जरिये घायल गोवंशों को उपचार केंद्र तक ले जाया गया।

पशु चिकित्सक रवींद्र कुमार ने बताया कि सूचना मिलते ही उनकी टीम पहुंच गई थी। दो मौके पर मृत पड़े थे। जबकि दो एंबुलेंस में चढ़ाते वक्त मर गए। चार गोवंशों की मौत हुई है। तीन गोवंश के पांव टूटे हैं और एक अन्य को भी चोट है। इन घायलों का उपचार चल रहा है। जिस हिसाब से गोवंशों को चोट लगी है, इससे जाहिर है कि गाड़ी की गति बहुत ज्यादा रही होगी। उधर, जीव प्रेमियों ने इस घटना पर दु:ख और रोष जताया है। जीव प्रेमियों का कहना है कि इसे दुर्घटना कहना ठीक नहीं। मामले में गंभीरता से जांच व आरोपित के खिलाफ कार्रवाई किए जाने की जरूरत है।


गोवंशों को रौंदने के बाद क्षतिग्रस्त हुई कार।



Tags

Next Story