तेज रफ्तार डंफर दीवार तोड़कर घर में घुसा, देखें फिर क्या हुआ

तेज रफ्तार डंफर दीवार तोड़कर घर में घुसा, देखें फिर क्या हुआ
X
हादसे से गुस्साए ग्रामीणों ने ड्राइवर के साथी के साथ हाथापाई भी की। आरोप है कि डंफर चालक शराब के नशे में था। सूचना के बाद पुलिस मौके पर पहुंची और जांच पड़ताल शुरू की।

घरौंडा ( करनाल)

चौरा गांव में एक तेज रफ्तार डंफर मकान में घुस गया। हादसे के समय परिवार के लोग घर में बैठकर खाना खा रहे थे। गनीमत रही कि परिवार का कोई सदस्य हताहत नहीं हुआ। हादसे से मकान को काफी नुकसान पहुंचा है। हादसे से गुस्साए ग्रामीणों ने ड्राइवर के साथी के साथ हाथापाई भी की। ग्रामीणों का आरोप है कि डंफर चालक शराब के नशे में था। घटना की सूचना पुलिस को दी। सूचना के बाद पुलिस मौके पर पहुंच गई और जांच पड़ताल शुरू कर दी है।

मंगलवार को दोपहर बाद प्रदीप कुमार अपने घर में परिवार के सदस्यों के साथ खाना खा रहा था। इसी दौरान बसी अकबरपुर की तरफ से एक तेज रफ्तार डंफर आया और प्रदीप कुमार के मकान में जा घुसा। अचानक दीवार टूटने से पूरा परिवार घबरा गया। प्रदीप कुमार बाहर आया तो डंफर मकान से टकराया हुआ था। मकान बुरी तरह क्षतग्रिस्त हुआ था। डंफर चालक मौके से फरार हो गया। घटनास्थल पर एकत्रित हुए ग्रामीणों ने डंफर चालक के साथी को पकड़ लिया।

हादसे से गुस्साए ग्रामीणों ने चालक के साथी के साथ हाथापाई भी की। मकान मालिक प्रदीप कुमार ने बताया कि डंफर अचानक ही घर में घुसा। घर में वह और उसका परिवार मौजूद थे। गनीमत रही किसी को कोई चोट नहीं आई। मकान को बहुत ज्यादा नुकसान पहुंचा है। मकान मालिक का आरोप है कि ड्राइवर शराब के नशे में था। घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंच गई। पुलिस ने क्षतग्रिस्त डंफर को कब्जे में लेकर जांच पड़ताल शुरू कर दी है।


Tags

Next Story