जींद : तेज रफ्तार ट्रैक्टर ने बाइक को मारी टक्कर, आर्मी की परीक्षा देने जा रहे दो चचेरे भाइयों की मौत

हरिभूमि न्यूज. जींद
गांव करसिंधु के निकट तेज रफ्तार ट्रैक्टर ने बाइक को टक्कर मार दी। जिसमें बाइक सवार दो युवकों की मौत हो गई। दोनों युवक एक ही परिवार से संबंधित थे और आपस में भाई थे। घटना को अंजाम देकर चालक ट्रैक्टर ट्राली छोड़ कर फरार हो गया। उचाना थाना पुलिस ने मृतक के परिजनों की शिकायत पर अज्ञात ट्रैक्टर चालक के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
गांव छात्तर निवासी चिराग (20) अपने चचेरे भाई रोबिन (19) को बाइक पर लेकर बीती रात गांव से उचाना रेलवे स्टेशन आ रहे थे। गांव करसिंधु के निकट तेज रफ्तार ट्रैक्टर ने बाइक को टक्कर मार दी। जिसमें दोनों गंभीर रूप से घायल हो गए। राहगीरों ने दोनों को उचाना अस्पताल पहंचाया। जहां उन्हें मृत घोषित कर दिया गया। चालक ट्रैक्टर को छोड़ कर मौके से फरार हो गया। घटना की सूचना पाकर उचाना थाना पुलिस मौक पर पहुंची और हालातों का जायजा लिया। उचाना थाना पुलिस ने मृतक चिराग के पिता कृण की शिकायत पर फरार ट्रैक्टर चालक के खिलाफ मामला दर्ज किया है। उचाना थाना पुलिस ने दोनों मृतको के शवों का पोस्टमार्टम करवा परिजनों को सौंप दिया है।
चचेरे भाई रोबिन का आज था आर्मी का पेपर, दूसरा जा रहा था साथ
मृतक चिराग के पिता कृष्ण ने बताया कि चिराग उचाना के निजी अस्पताल में नौकरी करता था। तीन दिसंबर को उसके चचेरे भाई रोबिन की चंडीगढ में आर्मी को लेकर परीक्षा थी। चिराग को रोबिन के साथ पेपर दिलाने चंडीगढ़ जाना था। जिसकी उन्होंने रेलवे की रिजर्वेशन भी करवाई हुई थी। देर रात को दोनों बाइक पर सवार होकर उचाना रेलवे स्टेशन के लिए निकले थे। जहां से उन्हें रेलगाड़ी को पकड़ना था। गांव करसिंधू के निकट हादसा हो गया। जिसमें उसके बेटे चिराग तथा भतीजे रोबिन की मौत हो गई। उचाना थाना प्रभारी सोमबीर ढाका ने बताया कि टैक्टर के साथ हुई भिंडत में बाइक सवार दो युवकों की मौत हो गई। चालक घटना को अंजाम देकर मौके से फरार हो गया। दुर्घटनाग्रस्त वाहनों को कब्जे मेंं ले फरार ट्रैक्टर चालक के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS