रोहतक में तेज रफ्तार ट्रक का कहर, बाइक सवारों को मारी टक्कर, महिला समेत तीन की मौत

रोहतक में तेज रफ्तार ट्रक का कहर, बाइक सवारों को मारी टक्कर, महिला समेत तीन की मौत
X
गंभीर रूप से घायल महिला को इलाज के लिए पीजीआई भेजा गया है। वहीं सदर थाना पुलिस ने मौके पर पहुंचकर की जांच शुरू कर दी है।

हरिभूिम न्यूज:रोहतक

गोहाना रोड पर सोमवार सुबह काल बनकर आए ट्रक ने पल भर में ही तीन जिंदगियांं लील ली। ट्रक चालक ने लापरवाही बरतते हुए आगे चल रही बाइक को कुचल दिया। इसके बाद भी चालक ने ब्रेक नहीं लगाए और वह तीनों शवों और बाइक को दूर तक घसीटते हुए ले गया। जिससे एक महिला समेत तीन लोगों की मौत हो गई। मृतक गांव चमारियां से पीजीआई में महिला का उपचार करवाने के लिए जा रहे थे। सूचना मिलते ही डीएसपी डॉ. रविंद्र कुमार टीम के साथ मौके पर पहुंचे और छानबीन की।


पुलिस को दी शिकायत में दर्शन हुड्डा निवासी गांव चमारियां ने बताया कि वह खानपुर मेडिकल में लैब टैक्निशियन की नौकरी करता है। वह अपने मां बाप के पास इकलौता बेटा है। उनके पिता रणबीर सिंह पब्लिक हेल्थ में नौकरी करते थे। वह एक साल पहले ही रिटायर हुए हैं। वह शादी शुदा है। उसकी शादी रितु निवासी ककाना जिला सोनीपत के साथ हुई है। उसकी पत्नी रितु का फूफा ताराचंद निवासी कावी जिला पानीपत है। रितु की बुआ मनोज कुमारी है। मनोज कुमारी के कान में कई दिन से दिक्कत चल रही थी। उसका उपचार पीजीआई से करवाया जा रहा था। बुआ और फूफा गांव चमारियां में आए थे। उनका उपचार करवाने के लिए उनके पिता रणबीर दोनों को लेकर सुबह पीजीआई के लिए निकले थे। जबकि वह और मेरे चाचा सोनू किसी काम से रोहतक आ गए। वह सुबह गोहाना बाईपास गोल चक्कर पर रिश्तेदारों का इंतजार कर रहे थे। इस दौरान बाइक पर उनके पिता रणबीर सिंह, ताराचंद और उसकी पत्नी पीजीआई जा रहे थे। बाइक को ताराचंद धीरे धीरे अपनी साइड में चला रहे थे। अचानक गोल चक्कर के पास पीछे से तेज गति से आए ट्रक ने उनकी बाइक को कुचल दिया। इसके बाद भी चालक ने ब्रेक नहीं मारे और तीनों के उपर से टायर गुजार दिए। बाइक ट्रक के नीचे फंस गई और वह उसे घसीटते हुए ले गया। काफी दूर जाने के बाद ट्रक चालक ने ट्रक को रोका। पिता रणबीर व ताराचंद की मौके पर मौत हो गई थी। जबकि बुआ को पीजीआई भर्ती कराया गया। उपचार के दौरान मनोज कुमारी की भी मौत हो गई।


ट्रक चालक को पुलिस को सौंपा, राहगीरों ने भी मानवता नहीं दिखाई

घटना से गुस्साए लोगों ने दौड़ कर ट्रक चालक को पकड़ लिया। उसने अपना नाम उमेद निवासी निंगाणा चौक काहनौर बताया है। इसके बाद उसे पुलिस को सौंप दिया गया। आरोपित से पूछताछ की जा रही है। हादसे के बाद राहगीरों ने भी मानवता नहीं दिखाई। किसी ने भी तीनों घायलों को नहीं सम्भाला। पलिस ने आकर ही घायल को पीजीआई भर्ती कराया। मृतक का मोबाइल भी छिपाने की बात सामने आई। हालांकि मृतक के बेटे ने बताया कि बाद में मोबाइल मिल गया।

Tags

Next Story